दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा अपराधों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन “थर्ड आई” चलाया जा रहा हैं जिसमें शहर / ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य स्थानों, चौराहो, प्रमुख मार्गो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से नियंत्रण प्राप्त किया गया जिससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सुविधा प्राप्त हो सके। ऑपरेशन “थर्ड आई” के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जनसहयोग से कैमरे लगाये जा रहे हैं। मुख्य आमजनमानस व्यक्तियों का सीसीटीव्ही फुटैज खंगालने में व अपराधियों की धरपकड़ करने में सहयोग मिल रहा हैं, फलस्वरुप संपत्ति संबंधी अपराधों पर माल मशरुका व आरोपियों को पकड़ने में ऑपरेशन “थर्ड आई” की विशेष भूमिका हैं। इसी क्रम में कुंडीपुरा पुलिस ने ऑपरेशन “थर्ड आई” की सहायता से अंतराजीय वाहन चोरों को गिरफतार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है, बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की विगत कुछ दिन पूर्व इसरा उमरिया में गनाराम कहार के किराये के घर के सामने, सिवनी रोड किनारे से महिंन्द्रा पिकअप वाहन क्र. MP-28-G-2844 व HDP पाईप ज्वाइडिंग मशीन एवं वेल्डिंग मशीन कुल कीमत 12 लाख रूपये का कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था, रिपोर्ट पर अप क्र. 477/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना कुण्डीपुरा पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय कर ममाले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास ,छिंदवाडा सिवनी रोड के ग्रीन होटल चौरई, अन्नपूर्णा लान चौरई, लकी ढाबा चौरई, लारा टोल नाका, NHAI के कैमरे नागपुर सिवनी रोड में, ख्वासा टोल नाका नागपुर रोड, सिवनी के सी.सी.टी.व्ही कैमरे को बारिकी से चैक करने पर पिकअप वाहन क्र.MP-28-G-2844 में लोड HDP पाईप ज्वाइडिंग मशीन एवं वेल्डिंग मशीन सहित नागपुर तरफ जाते हुये दिखाई दिया तथा खवासा टोल नाका के सी.सी.टी.व्ही कैमरे मे संदेही की फोटो प्राप्त होने पर संदेही की पहचान सायबर सेल छिंदवाडा व मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम रामप्रसाद राय उम्र 27 साल निवासी ग्राम चिखला थाना कुरई जिला सिवनी के रूप में की गई जिसके आदतन शातिर अपराधी होने से संदेही को नागुपर महाराष्ट्र में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने भाई सुनील राय उम्र 35 साल के पिकअप वाहन क्र.MP-09-CG-3820 से साथ में दिनांक 20/06/24 की रात्रि में इसरा उमरिया आकर संदेही द्वारा चोरी करना स्वीकार किया, उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गयी संपत्ति पिकअप वाहन क्र.MP-28-G-2844 में लोड HDP पाईप ज्वाइडिंग मशीन एवं वेल्डिंग मशीन कुल कीमती 14,05,000 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्र. MP-09-CG-3820 कीमती 6,00,000 /- , कुल मशरुका 20 लाख 65 हजार रुपये का जप्त किया गया।
आरोपी रामप्रसाद राय से अन्य थाना क्षेत्र के अपराध में चोरी गये वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर महाराष्ट्र नागपुर के थाना देवलापार से एक पिकअप वाहन क्र. MH-36-1137 तथा थाना रामटेक क्षेत्र मनसर के पास से एक पिकअप वाहन क्र. MH-40-4192 भी चोरी करना स्वीकार किया तथा पिकअप वाहन को नागपुर में बहादुर फाटा में सरदार शाह नाम के कबाड़ी की दुकान में ले जाकर उसके साथ मिलकर काटने के बाद उसे बेचना स्वीकार किया, आरोपी रामप्रसाद राय के बताये अनुसार उक्त दोनों वाहनों के पार्ट्स बीम दो नग, पिकअप वाहन के डिफरेंसर दो नग, एक नग स्टेरिंग, एक नग सेल्फ स्टार्टर, एक नग गियर बाक्स, दो नग एक्सल, 08 नग टायर कुल कीमती–60,000 रूपये का मशरूका अपराध धारा 41(1-4) द.प्र.स./ 379 भा.द.वि. में जब्त किया जाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी व आपराधिक रिकार्ड
रामप्रसाद राय उम्र 27 साल निवासी- ग्राम चिखला थाना कुरई जिला सिवनी ,01. अप.क्र. 545/16 धारा 379 भादवि थाना कुरई जिला सिवनी 02. अप. क्र. 152/20 धारा 379 भादवि थाना पारसिवनी नागपूर , महाराष्ट्र 03. 487/21 धारा 379 भादवि थाना नंदनवन नागपूर, महाराष्ट्र 04. अप.क्र. 27/23 धारा 379 भादवि थाना वथौड़ा , महाराष्ट्र में अपराध दर्ज है।
सुनील राय उम्र 35 साल निवासी ग्राम चिखला थाना कुरई जिला सिवनी 01. अप.क्र.431/22 धारा 379, 411,34 भादवि थाना चांद जिला छिंदवाड़ा 02. अप. क्र.201/19 धारा 379 भादवि थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी 03. अप.क्र. 263/22 धारा 379 भादवि डूण्डासिवनी जिला सिवनी 04. अप.क्र. 485/22 धारा 201,34,380,411,457 भादवि थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी 05. अप.क्र. 486/22 धारा 201,34,380,411,457 भादवि थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी में अपराध दर्ज है।
जप्त संपत्ति– एक महिन्द्रा कंपनी पिकअप वाहन क्र.MP28 G 2844 कीमत-600000 रूपये, लोड HDP पाईप ज्वाइडिंग मशीन एवं वेल्डिंग मशीन कीमत- 8,50,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन- MP-09-CG-3820 कीमती 6,00,000 रूपये, दो नग बीम, दो नग डिफरेंसर, दो नग एक्सल एक नग सेल्फ स्टार्टर ,एक नग स्टेरिंग ,एक नग गियर बाक्स, आठ नग टाय़र कुल कीमती– 60,000/- रूपये, कुल बरामद माल 20 लाख 65 हजार रुपये जप्त किया गया।
धरपकड़ में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरी. मनोज बघेल, उप निरी धर्मेन्द्र कुशराम, प्र.आर.संतोष बघेल, शिवराम उईके ,आर0 जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, गौरव देवलिया, सायबर सेल– आदित्य रघुवंशी, राहुल डडोरे सहित पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।