छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व किशन रेड्डी से की भेट, सुपर एक्सप्रेस-वे (फोर लेन) के साथ की ये मांग

1928

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सावनेर – नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा- नागपुर-सावनेर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से क्षेत्र की जनता द्वारा इस मार्ग को फोर लेन सुपर एक्सप्रेस-वे में परिवर्तित किए जाने को लेकर लंबे से समय से मांग की जा रही थी। बंटी विवेक साहू के छिंदवाड़ा सांसद बनने के बाद से नरसिंगपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग को फोर लेन बनाने की मांग और तेज हो गई थी, इसी को लेकर दिल्ली में आज सांसद बंटी विवेक साहू केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले और क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराते हुये सावनेर – नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन सुपर एक्सप्रेस-वे में परिवर्तित किए जाने की मांग का पत्र सौपा।

पेंच एवं कन्हान क्षेत्र की खदानों को चालू कराने केन्द्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मिले सांसद बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू वेस्टर्नकोल फील्ड्सलिमिटेड कन्हान क्षेत्र एवं पेंच क्षेत्र में बंद कोयला खदानों एवं नई खदान चालू कराने को लेकर केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू से खदाने बंद होने पर क्षेत्र का व्यापार प्रभावित होने को लेकर अवगत कराया गया था। और सांसद से मांग की गई थी कि कन्हान क्षेत्र की तानसी भूमिगत् खदान 36 लाख मैट्रिक टन, मोहन कॉलरी भूमिगत 66.60 लाख मैट्रिक टन, भारत ओ.सी.पी.एच.- 3 ओपनकास्ट 4.52 लाख मैट्रिक टन, मोहन ओ.सी.पी.एच-5 ओपनकास्ट 65 लाख मैट्रिक टन, नारायणी ओ.सी. ओपनकास्ट 86.80 लाख मैट्रिक टन भूमिगत् खदान की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड व्दारा खदानों को बंद कर दी गई इसी तरह पेंच क्षेत्र की धनकशा भूमिगत खदान 12 लाख मैट्रिक टन, छिंदा भूमिगत खदान 4 लाख मैट्रिक टन, विष्णुपुरी – 2 भूमिगत खदान 15 लाख मैट्रिन टन, छिंदा एक्सटेंशन खदान 10 लाख मैट्रिक टन भी बंद है।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कोयला और खान मंत्री किशन रेड्डी से आग्रह किया है कि खदानों के संचालन हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय एवं कोयला मंत्रालय से अनापत्ति दिलाकर नई परियोजनाओं को प्रारम्भ किया जायें।