छिंदवाड़ा- भाजपा केवल विकास की नीति पर विश्वास रखती है: बंटी विवेक साहू

279

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू द्वारा ग्राम बीसापुर कला, पिंडरई, निशान दरवार्य, गोनी, कुंडा रैयतवाड़ी, देवी, राघदेवी, बग्गू बिछुवा, घोटी, रंगारी (सापर), रंगारी (ठोका), बोरगांव, वाघोडा में नुक्कड़ सभाएं करते हुए जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि नकुलनाथ एवं नाथ परिवार अपनी परंपरा अनुसार पैसा बाँट कर चुनाव जीतना चाहते है, नकुलनाथ अपने लोगों से कह रहे है चुनाव जीतने के लिये कितना भी पैसा लगे खर्च करूँगा, आज ये बात सामने आ गई जब वीसापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता पैसों के साथ पकड़ाया।

बंटी साहू ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास भाजपा सरकार की पॉलिसी और एक्शन का प्रेरणा सूत्र है। उन्होंने कहा, आजादी का अमृत काल के लिए हमारे वादों को सभी के प्रयासों से ही पूरा किया जाएगा और हर कोई उस प्रयास को तभी कर पाएगा जब प्रत्येक व्यक्ति, वर्ग और क्षेत्र को विकास का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा,भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत लगभग 4 करोड़ कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब जिले को डबल इंजन के विकास की जरूरत है ताकि छिंदवाड़ा जिले के गांव भी विकसित हो सकें। छिंदवाड़ा के गांवों में भी शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। श्री साहू ने कहा कि भाजपा केवल विकास की नीति पर विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पेंच नदी में बांध बनाना और उस बांध से नहरों द्वारा गांव गांव तक पानी पहुंचाकर किसानों को समृद्ध बनाने की नीति केवल भाजपा सरकार ही बना सकती थी क्योंकि भाजपा के लिए राजनीति सेवा है एंजॉय नहीं।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के साथ पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़,  जिला महामंत्री पांढुर्णा राहुल मोहोड़, भाजपा मडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े, सदानंद डोंगरे, सदन साहू, वेद सिसोदिया, चेतराम अमृते, हरीश बत्रा प्रीतम राउत, दिनेश रायकवार, शैलेन्द जायसवाल, राजेन्द्र भक्ते, रामकृष्ण बाकोड़े, निलेश जुननकर, संजय भूते, लोवेश माहेश्वरी, संतोष चौधरी, पुरूषोत्तम भक्ते, मोरेश्वर मर्सकोले, धीरेन्द्र करडमारे सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।