दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रोटरी क्लब ऑफ़ छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन का स्नेह सम्मलेन “नई सोच-नया छिंदवाड़ा” में मुख्यातिथि के रूप में कहाँ कि मप्र में किसी शहर के सबसे धैर्यवान् लोग छिंदवाड़ा के हैं। पिछले 10 सालों में नागपुर में गडकरी जी ने जिस विभाग के साथ विकास किया, उसी विभाग के साथ कमलनाथ जी ने 40 सालों में क्या किया ये सबके सामने है।
श्री विजयवर्गीय ने कहाँ कि विश्वास अर्जित करने तप करना पड़ता है, जो मोदीजी ने किया है। आज देश का विश्वास मोदीजी के साथ है. उन्होंने कहाँ कि छिंदवाड़ा में वो सब कुछ है, जो विकास के लिए आवश्यक है। छिंदवाड़ा फारेस्ट, माइंस, पर्यटन संभावनाएं समेत सब कुछ है। यहाँ बिजली, लेबर, जमीन सब सस्ती है, लेकिन काम करने का काम जनप्रतिनिधि का होता है। हमें भी शहर के विकास के लिए आवाज उठाना चाहिए, क्यूंकि बच्चा जब तक रोता नहीं माँ भी दूध नहीं पिलाती।
श्री विजयवर्गीय ने इस दौरान कार्यक्रम में इंदौर के विकास के सम्बन्ध में अपनी यात्रा से परिचय करवाया. उन्होंने कहाँ कि छिंदवाड़ा में बहुत सम्भावना है, बस उसे एक्सप्लोर करने कि जरुरत है। शहर में जरूरते बहुत है, लेकिन सबसे पहले शहर कि इक्षाशक्ति होनी चाहिए। लोकतंत्र में जनता की जनप्रतिनिधि का हाथ पकड़ काम कराने कि शक्ति होनी चाहिए, तब शहर का विकास होता है। बहुत ज्यादा धैर्यशील शहर विकास नहीं कर सकता।
श्री विजयवर्गीय ने कहाँ कि आने वाले दिनों में हम साथ बैठकर छिंदवाड़ा के विकास का रोडमैप बनाएंगे और छिंदवाड़ा को विकसित छिंदवाड़ा बनाएंगे।
सम्मलेन में रोटरी क्लब ने “छिंदवाड़ा को मिनी इंदौर” बनाने का निवेदन किया जिस पर श्री विजयवर्गीय ने कहां कि मै आपसे वादा करता हूँ बंटी विवेक साहू यहां से जीत कर जायेंगे तो मै छिंदवाड़ा को गोद ले लूंगा। फिर छिंदवाड़ा के विकास के लिए 1 हो या 1 हज़ार करोड़ कि आवश्यकता मै केंद्र और प्रदेश सरकार से लेकर आऊंगा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, रोटरी क्लब अध्यक्ष अभय दुग्गड, सचिव विनीत पाटोदी, सीनियर मेंबर अनिल गुप्ता, सीए राजेश साहू, संदीप चंदेल सहित बड़ी संख्या में युवा एवं शहर के वरिष्ठजन उपस्थित थे।