दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ, तुमडागढ़ी, खमरपानी, सावरी, धनेगांव, कुर्सीपार, सिलोठाकला, मोया, खमरा, थोटामाल, गुमतरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्थानीय लोगों द्वारा ढोल-तासे के साथ पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि नकुलनाथ के पास धनबल है और हमारे पास गरीब कल्याण के नायक मोदी जी हैं। सत्ता में बने रहने के लिए नकुलनाथ केवल धन का उपयोग कर चुनाव जीतना चाहते हैं, छिंदवाड़ा की जनता और उनके दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। छिंदवाड़ा मॉडल का नारा लगाते-लगाते नकुलनाथ छिंदवाड़ा को ठगकर उद्योगपति बन गए हैं। नकुलनाथ ने अपने धनबल का उपयोग कर विज्ञापनों के माध्यम से झूठ गढ़ा है। श्री साहू ने कहा कि नकुलनाथ का सिर्फ छलावा है। 45 सालों में छिंदवाड़ा को अच्छे शिक्षा संस्थान भी नहीं दे पाने वाले नकुलनाथ वर्ल्ड क्लास एमआईटी ग़ाज़ियाबाद के मालिक हैं। इन्होंने वर्ल्ड क्लास एमआईटी ग़ाज़ियाबाद में खोला, छिंदवाड़ा में इसीलिए नहीं खोला क्योंकि नकुलनाथ छिंदवाड़ा में सस्ते मज़दूर तैयार कराते हैं। जहां छिंदवाड़ा के बच्चों की बड़े शहरों में तनख्वाह इतनी कम होती है कि वे अच्छे से गुजर बसर भी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर छिंदवाड़ा में एमआईटी जैसे कॉलेज खोल देते तो यहां के युवा पढ़-लिख जाते जिससे इनकी राजनीति समझ जाते।
भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को विकास का मॉडल बताने वाले नकुलनाथ को विधानसभा चुनाव के दौरान आदिवासी अंचल जुन्नारदेव के बिलावर कलां गांव में घुसने नहीं दिया गया था। बड़ी मान-मनौव्वल के बाद लिखित आश्वासन देने पर गांव में प्रवेश दिया गया, लेकिन जैसा कि कांग्रेस की आदत है, चुनाव जीतने के बाद आज तक नकुलनाथ ने उस गांव का रूख नहीं किया। जबकि भाजपा सरकार उक्त गांव की सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने लगी हुई है। 15 महीने की सरकार में भी कांग्रेस ने किसानों व युवाओं को धोखा दिया है। कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। बेरोजगारों को चार हजार रुपए भत्ता व किसानों के 2 लाख रुपए की कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया गया है। आज भी नकुलनाथ अपनी धोखे की राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं, चुनाव प्रचार के दौरान नकुलनाथ लाडली बहना योजना के बंद होने की बात कहकर मतदाताओं को बरगला रहे हैं। जबकि उन्हें इतना भी नहीं पता कि वर्तमान में केन्द्र सरकार के गठन के लिए लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और लाडली बहना योजना मप्र सरकार की योजना है, जिसके बंद होने का सवाल ही नहीं उठता।
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के साथ पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, भाजपा नेता लखन वर्मा, ठाकुर प्रियवर सिंह, महापौर विक्रम अहाके, अनिल राय, अनिल गोयल, शिवराम चौरसिया, रामसिंग पटेल, रामशरण वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, महामंत्री द्वय बलवीर डेहरिया, निरंकुश नागरे, महिलपाल चौपड़े, विजय गाकरे, रामराज वर्मा, दशरथ साहू, सुरेश परतेती, माया वर्मा, जीतूबाई धुर्वे, सपना नामदेव, असलेखा वर्मा, विश्राम उईके, रामसिंग मालवी, रघुराज पटेल, रामकुमार वर्मा, दिलीप पटेल, लक्ष्मण साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।