मेरा सपना है की छिंदवाड़ा भी नागपुर जैसा विकसित जिला बने, मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना है और छिंदवाड़ा का नाता विकास से जोडना है: बंटी विवेक साहू

306

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने चर्चा के दौरान कहा कि देश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वाले दौर से निकलकर अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प सिद्ध करने का लक्ष्य लेकर कर्तव्य पथ पर बढ़ चुका है। देश गुलामी की मानसिकता को दरकिनार करते हुए आजादी की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। सेवा और श्रम योगदान को विशेष रूप से मोदी सरकार द्वारा उचित सम्मान दिया गया है। श्री साहू ने बताया ये देश के युवा ही हैं जिन्होंने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने में मदद की है। ये देश के युवा ही हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश को सिरमौर बना दिया है, ये देश को परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के नासूरों से मुक्त करने का ऐलान और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को साकार करने वाला संकल्प सूत्र है। श्री साहू ने कहा मेरा संकल्प है कि सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर चलते हुए छिंदवाड़ा जिले के 50 हजार युवाओं को जिले में ही रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि जिले का वास्तविक विकास तभी संभव है जब जिले के युवाओं को जिले में उनके घर के पास सुलभ रोजगार मिले। उन्होंने कह छिंदवाड़ा जिले में उधोगों की अपार संभावनाएं हैं, जिले में बड़े से बड़े उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा वर्षों से हमें छिंदवाड़ा की तुलना छोटे जिले से कर दिखाया गया लेकिन छिंदवाड़ा की तुलना कभी नागपुर से नहीं की जाती। मेरा सपना है कि छिंदवाड़ा भी नागपुर जैसा विकसित जिला बने। ऐसा जिला जिसमें हर वो सुविधा उपलब्ध हो जिसके लिए हमें बड़े शहरों का मुंह ताकना पड़ता है। जिले में ऐसे उद्योगों की स्थापना की जाए जिनमें जिले में उपलब्ध खनिज संसाधनों का उपयोग किया जावे। इन उद्योगों में जिले के युवाओं को रोजगार मिले। श्री साहू ने कहा कि जिले का ऐसा विकास सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। हमें छिंदवाड़ा के विकास के लिए भाजपा को जिताकर देश में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाना है और छिंदवाड़ा का नाता विकास से जोड़ना है।