छिंदवाड़ा- आरक्षित सीट पर प्रत्याशी बना पहले अहसान और फिर अपमान का खेल खेलती है कांग्रेस: बंटी विवेक साहू

427

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कांग्रेस देशभर में धार्मिक तुष्टिकरण, जातिभेद के बाद छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज में विभेद पैदा करने की साजिश पर काम कर रही है। जिसके तहत आदिवासी से आदिवासी को लड़वाने, उनमें विभाजन कर राजनीतिक फायदा उठाना की लालसा दिखाई दे रही है। जिसके लिए बाकायदा कांग्रेस का समर्थन करने वालों को कट्टर और सच्चा आदिवासी बताया जा रहा है, वहीं अपनी अस्मिता और सम्मान के लिए लड़ने वाले आदिवासी नेताओं को ‘बिका हुआ और गद्दार‘ कहकर संबोधित किया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहीं।

श्री साहू ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के तहत छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी समाज के लिए आरक्षित 7 में से 3 विधानसभा एवं नगर निगम की महापौर सीट पर कांग्रेस ने आदिवासी प्रतिनिधि उतारकर पहले अहसान जताने का काम किया, बाद में उनके अपमान और उन्हें नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसका जीता जागता उदाहरण नगर निगम महापौर विक्रम अहाके हैं, जिनके सहज, सरल और जमीनी जुड़ाव का कांग्रेस ने भरपूर चुनावी फायदा उठाया। इसके लिए छिंदवाड़ा से लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल और भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक गरीब आदिवासी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बेटा, लुंगी, सायकिल और लड़की के गठ्ठे को खूब प्रचारित कर भावनात्मक वाहवाही लूटी गई। जिसके बाद निर्वाचित जन प्रतिनिधि के साथ सार्वजानिक तौर पर अपमानित करने का खेल खेला गया। जिनमें आम कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा करवाकर अपना स्वागत करवाना, साथ चलने और उठने-बैठने पर अपने अंग रक्षकों से धक्के लगवाना आम बात है। वर्तमान में भी लोकसभा चुनावों को लेकर एक बार फिर छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओं में आदिवासी समाज का हितैषी बनने की होड़ लग गई है। इसके लिए जाली आंकड़ों के साथ आदिवासी अंचलों के हवाई दौरे तक किए जा रहे हैं। जिले के भोलेभाले आदिवासियों को अपना परिवार और स्वंय को उनका पैरोकार बताया जा रहा है।

लोकसभा प्रत्याशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी की सरकार ने जनजाति समाज का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ाते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आदिवासियों के लिए 24 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरुआत की गई है। जिससे आदिवासियों के घर बना रहे हैं, रोजगार के साधन निकाले जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासी युवाओं को स्वरोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष वित्तपोषण योजना शुरू की है, जिसका लाभ बड़ी संख्या में आदिवासी युवा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं प्राकृतिक संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए पेसा एक्ट लागू करने का काम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है।

भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बम्हनीतुरा, परसगांव, सालईछिंदी, शंभुगांव, बादगांव और मेघदोन में जनसंपर्क कर लोकसभा चुनावों में कमल की बटन दबाकर देश में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में फिर भाजपा सरकार बनवाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, भाजपा नेता डॉ. विजेन्द्र ठाकुर, चांद नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष चांद कामेन्द्र ठाकुर, भाजपा नेता बालकराम खनवे, राजू उईके, सत्यभान रघुवंशी मोहन सेठजी, नरेन्द्र रघुवंशी, ईश्वर वर्मा, बनवारी माहोरे, आदित्य ठाकुर, अमित चौधरी, योगेश पटेल, मनीष रघुवंशी, हेतु पटेल, मिंटु रघुवंशी, रानू पटेल, मनीष प्रजापति, पवन रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।