दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
आदिवासियों और गरीबों का अपमान नकुलनाथ का सगलः बंटी विवेक साहू
छिंदवाड़ा- भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने गुरुवार को पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री साहू ने वीरांगना झलकारी बाई के सम्मान में कहा कि “रण में ललकारी थी, वह तो झांसी की “झलकारी“ थी।“ उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में झांसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरूद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए कई हमलों को विफल करने में अहम भूमिका निभाने वाली, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई जी के बलिदान दिवस पर उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं।
इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि अब तो नकुलनाथ ने खुद ही कह दिया है कि “12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एन्जॉय करेंगे।“ उन्होंने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंजॉय करते हैं। नकुलनाथ के लिए चुनाव एक इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। उनके लिए सांसद पद जिम्मेदारी नहीं एन्जॉय का पद है, वे ये नहीं जानते कि एक सांसद के ऊपर पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी होती है। सांसद पद लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा होता है, जिसे उन्होंने एन्जॉय कहकर खो दिए हैं। लोकसभा प्रत्याशी श्री साहू ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें एन्जॉय करने के लिए सभी पदों और जिम्मेदारी जो वे जानते ही नहीं है कि क्या होती है से मुक्त कर देगी।
भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि नकुलनाथ आदिवासियों का अपमान करते हैं और मंच पर कोरी हमदर्दी दिखाते फिरते हैं। पिछले दिनों आदिवासी अस्मिता और गौरव के प्रतीक हर्रई के राजा कमलेश शाह के प्रति नकुलनाथ की कुत्सित मानसिकता सामने आई है। आदिवासी समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधि अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश के बहाने सांसद नकुलनाथ ने आदिवासी समाज के प्रति अपनी घृणा जाहिर की है। निर्वाचित आदिवासी जनप्रतिनिधि को बिकाऊ और गद्दार कहना आदिवासी समाज का घोर अपमान है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुलनाथ विरासत में मिली लोकसभा सीट और पैसों के घमंड में चूर है। किसी आदिवासी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति नकुलनाथ की घृणा सम्पूर्ण आदिवासी समाज का अपमान है, जो क्षमा योग्य नहीं है। उन्होंने कहां कि कांग्रेस की विभाजनकारी और कुत्सित मानसिकता से देश के साथ आदिवासी समाज भी भलीभांति परिचित हो चुका है। आगामी लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी समाज अपने इस अपमान का बदला जरूर लेगा। साथ ही देश के विकास और उन्नति के पथ पर अग्रसर मोदी सरकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बिना किसी संकोच के जाहिर करेगा। जिससे छिंदवाड़ा में भी सम्पूर्ण देश की तरह कमल का फूल खिलेगा।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के राजना, आजनगांव, चिचोलबड, हिवरासेनाडवार, सिवनी, मोरडोंगरी, पांढुर्णा, बाडेगांव, मारूड और तिगांव पहुंचे । जहां स्थानीय नागरिकों द्वारा फूलमालाओं और आतिशबाजियों से भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के साथ पांढुर्णा जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व पांढुर्णा विधानसभा प्रभारी राजू परमार, विधानसभा संयोजक देवीदास राउत, मंडल अध्यक्ष नरेश कलंबे, सुनील रबड़े, कृष्णा सरेयाम, पांढुर्णा जिला महामंत्री राहुल मोहोड़, उमेश कड़वे, उपाध्यक्ष लोचन खवसे, प्रीतम राउत, उत्तम झा, दीपक कामड़े, रोशन बांबल, कमलेश राठोर, किशोर धुर्वे, सुमेश्वर लोनकर, विनोद दारोकार, श्रीमती नीता बोडखे, राजू रेवतकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।