दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- किसी समय कांग्रेस के युवा तुर्क रहे बंटी पटेल (नीरज ठाकुर) भाजपा परिवार में शामिल हो गए। मंगलवार को बंटी पटेल अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ज़िला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे थे। यहां बंटी पटेल और उनके समर्थकों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत कर पार्टी में शामिल कर उन्हें पार्टी के कार्यों में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बंटी पटेल और उनके साथियों ने भाजपा की रीति नीतियों पर विश्वास जताते हुए पूरे समर्पण भाव से पार्टी का काम किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व ज़िला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, भाजयुमो के ज़िला प्रभारी सौरभ ठाकुर भी भोपाल पहुंचे थे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलू पटेल, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामजी किरार, चौरई विधान सभा समन्वयक राकेश पटेल, दीपक पटेल, सरपंच नरेश भाई, पिंडरई सरपंच आशीष पटेल, बीजेपानी सरपंच अनिल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश रघुवंशी, राजेंद्र सिंह रघुवंशी, धर्मेंद्र सानिया सरपंच थावरी, गौतम पटेल, सनी राजपूत, सुशील चौरसिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सादिक अली मीर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र राउत, सरपंच सोनू साहू, गोविंद चौरसिया, रामनाथ चौरसिया, हेमंत चौरसिया, दिनेश सिंघानिया, राकेश पाल, श्यामलाल नामदेव, नितेश ठाकुर, लालू ठाकुर, महेश साहू, दीपक पटेल, संदीप पटेल, मुकेश चौरिया, जय किशोर मांगरोले, प्रभाकर चौहान, संजय वर्मा, तखत सिंह रघुवंशी, पंकज ताम्रकार, अनमोल रघुवंशी, अखिलेश मांगरोले, हरि चौरिया, पंकज आर्य, गोटी जैन मोंटू साहू, प्रवेश ठाकुर, विकास रघुवंशी, नीलेश रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में उनके साथ भाजपा की सदस्यता ली।