मिशन 2024.. भाजपा के रणनीतिकारों ने सम्हाली कमान, माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस

27

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता से किए हर वादे को पूरा किया है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया है। यह बात ज़िला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कही। वे गुरुवार को ज़िला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित यह कार्यशाला लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत रखी गई थी। मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए भाजपा के रणनीतिकारों ने माइक्रो लेवल पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। अभियान को सफल बनाने के लिए हुई इस कार्यशाला में विवेक बंटी साहू ने कहा की इस अभियान से जुड़कर भाजपा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें बताएं की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने कहा की सरकार ने पीएम आवास से पक्का घर में रहने का सपना साकार किया गया है। रसोई के धुएं को उज्ज्वला की लौ से दूर किया गया है। खुले शौच पर पाबंदी के लिए शौचालय देकर घर की महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गई है। विवेक बंटी साहू ने कहा की किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ पहुंचाया गया है। कारीगर व श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा योजना तो गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल हुई है। घर-घर में पानी पहुंचाने के लिए नल-जल योजना की शुरुआत की गई है। कार्यशाला में कार्यशाला में लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने भी महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रमुखता से रखते हुए दायित्व वान कार्यकर्ताओं से कहा की वे अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्यशाल का संचालन ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने किया।

इस दौरान ज़िला महामंत्री परमजीत सिंह विज, कांता ठाकुर, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, हरिशंकर उईके, ज्योति डेहरिया, राजू नरोटे, राहुल मोहोड, कमलेश उईके, जितेंद्र शाह, अलकेश लांबा, मनोज नेमा, संजय पटेल, गरिमा प्रतीक दामोदर, रिज़वान कुरैशी, सौरभ ठाकुर, नीरज बंटी पटेल, संतोष पटेल, राजेंद्र भक्ते, मोरेश्वर मर्सकोले सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।