दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- शहर के मुख्य बाजारों में फैले अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा, सुबह से ही दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस और नगरनिगम की टीम ने पालिका बाजार के पास पास, इतवारी और मुख्य डाक घर के सामने वाली सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया, नगरनिगम के बुलडोजर ने दुकानों के सामने अतिक्रमण करके बनाए गए टीन शेड, स्थायी निर्माणों को धवस्त किया, इस दौरान कुछ जगहों पर अमले को हलके विरोध का सामना भी करना पड़ा, अमले ने विरोध को दरकिनार करते हुए किसी की एक नही सुनी और कार्यवाही जारी रखी, वही प्रशासन की सख्ती को देख विरोध करने वाले बाद में स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाते नजर आए, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार चलता रहा, डाक घर के पास और पालिका बाजार, इतवारी में सड़क के दोनों ओर दुकानों के सामने किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया, इस दौरान एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नीरज तांबे, भूपेन्द्र मनवारे, सहायक यंत्री विवेक चौहान, ब्रजेश पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी, यातायात डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को सुबह से ही शुरू हो गया था, अभियान का आज तीसरा दिन था, कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने बताया कि शहर को सुव्यवस्थित और अतिक्रमणमुक्त करने के लिए यह सिलसिला लगातार आगे भी चलता रहेगा, सोमवार को पोस्ट ऑफिस से बुधवारी बाजार, पालिका मार्केट और इसके अंदर की गलियों में लगने वाली दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही की गई।
नगरनिगम के अधिकारियों की माने तो जब तक पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त नही हो जाता तब तक यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, आने वाले दिनों में फवारा चौक से गोल गंज, मेन रोड, गायत्री मार्केट, दिनदयाल पार्क, एक्सलेंस स्कूल, स्टेडियम ग्राउंड, परासिया रोड, कलेक्टर कार्यालय से सत्कार तिराहा मार्ग, परासिया रोड, प्राइवेट बस स्टेंड, खजरी मार्ग, यातायात थाने से चार फाटक मार्ग, इएलसी से पुराना नागपुर नाका, चंदन गांव, सिवनी रोड, श्याम टॉकीज, नरसिंहपुर रोड सहित शहर के अन्य इलाकों में भी अमला पहुंचेगा और इसी प्रकार से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
लंबे समय बाद शहर में हो रही अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही से आम जनता खासी खुश नजर आ रही है, शहर में हर तरफ कार्यवाही की सराहना हो रही है, तो वही आमजनता पूरी तरह से प्रशासन के साथ खड़ी नजर आ रही है।