पुलिस रेड.. 27 सटोरियों का निकाला जुलूस, 45 हजार रूपए और 17 मोबाइल जप्त

66

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्याम टॉकीज राम मंदिर के पीछे चल रहे सट्टे के अड्डे पर टीम ने दबिश दी और यहां से 27 सटोरियों को दबोचा है। श्याम टॉकीज से सटोरियों का जुलूस निकाला गया। सटोरियों को पैदल कोतवाली लाया गया। सटोरियों से 45 हजार 600 रुपए नकद और दो लाख रुपए कीमत के 17 मोबाइल, कैलकुलेटर, 32 सट्टा पट्टी जब्त की गई है।

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को लालबाग से नरेश सागंवानी को पकड़ा था। जिसने बताया कि श्याम टॉकीज के अर्पित माहिल के लिए सट्टा लिखता है। दूसरी कार्रवाई में छोटा तालाब के समीप संजय डेहरिया को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा था। संजय ने बताया कि वह श्याम टॉकीज निवासी अमित पिता रमेश भल्ला के लिए सट्टा काट रहा है। इसके बाद दल बल के साथ पुलिस टीम ने श्याम टॉकीज राम मंदिर के पीछे रेड कार्रवाई की है। यहां से 27 सटोरियों को दबोचा गया।

कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई नारायण बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, युवराज रघुवंशी, सागर मर्सकोले, शैलेन्द्र राजपूत, अंकित जैन, जीवन रघुवंशी, डिम्पल इवनाती, कुसुम सहित अन्य शामिल थे।