प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया देश का मान, भारत विरोधी नारे लगाने वालो को संरक्षण दे रही कांग्रेस: तेजस्वी सूर्या

427

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का सोमवार को नगर आगमन हुआ। वे यहां भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए। श्री सूर्या ने छिंदवाड़ा के लोगो पर विश्वास जताते हुए कहा की इस बार छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश में इतिहास रचते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सहित जिले के अन्य भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से विजयी करेंगे। प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सूर्या ने प्रबुद्धजनों को कर्नाटक में किस तरह से कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ और महिलाओं के साथ शासन की योजनाओं में कटौती करते हुए एक समाज विशेष वर्ग को लाभ दे रही है विस्तार से बताया, साथ ही उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, समाज में जाति वर्ग में विभाजन करना और सत्ता हथियाना कांग्रेस का पुराना खेल है। वही मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने अनेकों योजनाएं शुरू की है। जिसके कारण महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है और वह आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार तुष्टिकरण को बढ़ावा देते हुए समाज में विभाजनकारी ताकतों को संरक्षण दे रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के संरक्षण में विगत दिनों शिमोगा में औरंगजेब और टीपू सुल्तान जो की हिंदुओं पर अत्याचारी राजा थे उनके बड़े-बड़े पोस्टर्स लगा करके और तीस तीस फिट की बड़ी-बड़ी तलवारे लेकर ईद के मौके पर जुलूस निकाला जाता है। भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं। लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार ऐसे विभाजनकारी तत्वों को संरक्षण देती है और अपराधियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें खुलेआम समाज को बांटने का और सनातनियों पर प्रहार करने का एक प्रकार से समर्थन करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि मध्य प्रदेश में और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह की सरकार युवाओं के हित में अनेक को ऐसी योजनाएं चल रही है जिसके कारण आज करोड़ों लोग मध्य प्रदेश से जो पहले गरीबी रेखा में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे वह गरीबी रेखा से ऊपर उठकर अपना स्वाभिमानी जीवन बिता रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक आइकन बनाकर और पूरे विश्व में सर्वमान्य नेता के रूप में उभर कर आए हैं। जिसके कारण देश का स्वाभिमान जागा है। आज विश्व में भारत को सम्मानजनक नजरों से देखा जाता है। मध्य प्रदेश 20 साल पूर्व में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था आज वह देश की सबसे बड़ा आर्थिक हब बनकर उभर रहा है। छिंदवाड़ा में राजनीति रूप से एक परिवार ने युवाओ का आदिवासियों का हक छीन कर विगत 40 वर्षों से राज किया है। अब समय आ गया है ऐसे परिवार वाद को नेस्तनाबूत कर छिंदवाड़ा के माटी के सपूत को जिताकर कोंग्रेस के परिवार वाद का खात्मा करे। प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शहर के सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाए, विभिन्न समाजो के पदाधिकारी, सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही महिला संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष, छिंदवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, अलकेश लाम्बा, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, ओम पटेल, संतकुमार यदुंवशी सहित भाजपा अदाधिकारी और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

सूर्या ने खरीदी खादी, गाड़ी रोक खाया मीठा

भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार को छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूर्या ने भाजपा जिलाध्यक्ष से कहा की छिंदवाड़ा के लोग मुझे बहुत अच्छे लगे। छिंदवाड़ा के लोगों का व्यवहार बहुत मीठा है, जिस मिठाई को खाकर यहां के लोगों का व्यवहार इतना मीठा हो गया है, मुझे भी छिंदवाड़ा की मिठाई खानी है। श्री सूर्या ने छिंदवाड़ा की मिठाई खाने के लिए एक मिष्ठान की दुकान पर अपनी गाड़ी रुकवाई। श्री सूर्या ने मिठाई की दुकान पर जाकर मिठाई चखी और साथ में मौजूद सभी व्यक्तियों को भी मिठाई खिलाई। साथ ही श्री सूर्या ने अपने प्रवास के दौरान महात्मा गांधी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में खादी भंडार पहुंचे और खादी के कपड़े खरीदे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा की कमलनाथ वर्षों से छिंदवाड़ा के नाथ बने बैठे हैं लेकिन वे कभी किसी दुकान पर नहीं गए। कमलनाथ ने कभी छिंदवाड़ा से खुद के लिए या अपने परिवार के लिए कपड़े नहीं खरीदे। इतने वर्षों में वे कभी छिंदवाड़ा को आत्मसात नहीं कर पाए हैं। कमलनाथ केवल मुंह से छिंदवाड़ा को अपना घर बताते हैं, उनके दिल में छिंदवाड़ा या छिंदवाड़ा वालों के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा की भाजपा के नेता जमीन से जुड़े हैं, भाजपा के नेता जनता के दिलों में बसते हैं। भाजपा सेवा भाव से राजनीति करती है।

युवामोर्चा ने निकाली रैली, किया स्वागत

भारतीय जनता युवामोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के छिन्दवाड़ा आगमन पर भाजपा युवामोर्चा छिन्दवाड़ा द्वारा उनका इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत किया गया। साथ ही भाजयुमो ने वाहन रैली निकाल हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें छिन्दवाड़ा शहर में लाया। इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने फ़व्वारा चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद श्री सूर्या परासिया रोड स्थित लॉन में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। वाहन रैली में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा, नगर अध्यक्ष बिट्टू मंडराह सहित भाजयुमो पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।