दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- पुलिस ग्राउंड में घुसे आंदोलनकारि हुए उग्र, अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रही भीड़ हुई अनियंत्रित पुलिस पर किया पथराव, मौके पर मौजूद पुलिस दल द्वारा बार बार समझाइश के बाद भी जब भीड़ नही मानी तो स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस ने बलवाइयों पर लाठी चार्ज कर आसू गैस के गोले दागे, इस दौरान पथराव और लाठी चार्ज में घायल लोगो को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदत से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने सख्ती करते हुए कुछ ही समय में अनियंत्रित भीड़ को अपने नियंत्रण में लिया और बिगड़े हुए हालत पर बखूबी काबू पाया, आप को बता दे असल में ऐसा कुछ नही हुआ, यहां पुलिस ही पुलिस के सामने थी, मंगलावर को पुलिस परेड ग्राउंड में विभाग द्वारा बलवा परेड आयोजित की गई थी, पुलिस कर्मियों द्वारा फूल बलवा रिहर्सल कर हालात नियंत्रण का अभ्यास किया गया, ज्ञात हो की आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव संभावित है और साथ ही महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाएंगे, इसी से जोड़कर पुलिस के इस बलवा परेड अभ्यास को देखा जा रहा है।
पुलिस अधिक्षक विनायक वर्मा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस बल द्वारा बलवा परेड का अभ्यास किया गया, इस दौरान मौजूद अधिकारियों द्वारा परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने की जानकारी देते हुए तैयारी करवाई गई, शहर में होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा बलवा सामग्री को पहनकर, किस प्रकार बलवा करने वालो को नियंत्रित किया जाना है इसका अभ्यास किया गया, अभ्यास के दौरान, डीएसपी यातायात रामेश्वर प्रसाद चौबे, सीएसपी अजय राणा, महिला प्रकोष्ठ डीएसपी प्रियंका पांडे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, कोतवाली टीआई उमेश गोलानी, यातायात टी आई कुंवर उद्दे, सूबेदार राकेश तिवारी, सूबेदार रोहित शेंडे तथा पुलिस लाइन एवं अन्य थानों के लगभग 100 जवान उपस्थित थे।