अंतिम प्रकाशन.. 16 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे 7 विधायक, 70 हजार पहली बार करेंगे मतदान

12

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा बुधवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकारवार्ता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 अक्टूबर 2023 को जिले के सभी विहित स्थानों पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न दिशा निर्देशों, ईपिक कार्ड वितरण, स्वीप गतिविधियों, दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक सुविधा, अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला नाकों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों, वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए की गई गतिविधियों, मतदान केंद्रों में की जा रही विशेष व्यवस्थाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सामान्य निर्वाचन ज्योति ठाकुर, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंग ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने बताया कि आज जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। बीएलओ को मतदान केंद्र के दृश्य स्थान पर इस सूची को चस्पा करने, अवलोकन करने, मिलान करने और इसका वाचन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्धतम करने के लिए विधानसभावार विशेष प्रयास किए गए हैं। निकट भविष्य में निर्वाचन की घोषणा संभावित है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में भी यदि कहीं किसी संशोधन की आवश्यकता होती है, तो निर्वाचन की घोषणा के पूर्व तक नाम हटवाने और संशोधन की कार्यवाही की जा सकती है। नाम जोड़ने के लिए आवेदन नामांकन भरने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी मशीनरी को गियरअप कर दिया गया है। निर्वाचन की घोषणा के तत्काल बाद 24 घंटे के अंदर की जाने वाली कार्यवाहियां समय सीमा में की जाएंगी। पूर्व पुनरीक्षण में जिले को 89393 ईपिक कार्ड प्राप्त हुए थे, जिनका शत-प्रतिशत वितरण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कराया जा चुका है। वर्तमान पुनरीक्षण में 87466 ईपिक कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिन्हें वेंडर के माध्यम से प्रिंट करवाकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण की कार्यवाही की जा रही है। बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे कर इसका सत्यापन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या युक्तियुक्तकरण के बाद अब 1934 हो गई है। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 1619101 है, जिसमें 8,00,826 महिला मतदाता, 8,18,257 पुरुष मतदाता और 18 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेशो 979 और ई.पी. रेशो 68.89 है। पिछले निर्वाचन में कम वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर उसके कारण खोजे गए हैं और उन क्षेत्रों में विशेष प्रयास करते हुए उनके समाधान खोजे गए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से बेहतर स्वीप एक्टिविटीज कर इस बार हम मतदान प्रतिशत 95 तक ले जाएंगे, पिछले विधानसभा निर्वाचन में यह लगभग 84 प्रतिशत था। बैठक में पेड न्यूज की निगरानी के लिए गठित मीडिया मॉनिटरिंग एंड सर्टिफिकेशन कमिटी, फेक न्यूज की निगरानी के लिए गठित मीडिया सेल आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।