मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले को दी 341.39 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात, भोपाल से किया लोकार्पण व भूमिपूजन

1021

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

भोपाल/छिंदवाड़ा- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश विकास उत्सव के अंतर्गत आज रविन्द्र भवन भोपाल से प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया, जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 341.39 करोड़ रूपये लागत के 81 लोकार्पण/भूमिपूजन के कार्य शामिल हैं। इसमें 229.22 करोड़ रूपये लागत के 26 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 112.17 करोड़ रूपये लागत के 55 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में देखा व सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक बंटी साहू, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, आयुक्त नगरपालिक निगम राहुल सिंह व अन्य अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकस्वरूप जिले के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया तथा प्रतीकस्वरूप 10 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, संदीप चौहान, संतोष राय, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, डॉली जैन, सरिता जैन, वंदना विश्वकर्मा, शिल्पा पहाड़े व अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष

जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के 2579.49 लाख रूपये लागत के 15.186 कि.मी.लंबे रामाकोना-सवरनी मार्ग, 3220.55 लाख रूपये लागत के 18.960 कि.मी.लंबे उमरानाला-मोहखेड-सांवरी मार्ग, 2968.30 लाख रूपये लागत के 17.475 कि.मी.लंबे, सौंसर-मोहगांव-नांदनवाडी-चिचखेड़ा मार्ग, 3675.94 लाख रूपये लागत के 21.641 कि.मी.लंबे उमरानाला-बिछुआ मार्ग, 3057.14 लाख रूपये लागत के 17.998 कि.मी.लंबे तिगांव-मारूड-वाडेगांव-बनगांव-उमरीकला-महाराष्ट्र सीमा मार्ग, 1358.88 लाख रूपये लागत के 8 कि.मी.लंबे सिवनी-खैरीपैका-लांघा मार्ग, 3150.90 लाख रूपये लागत के 18.550 कि.मी.लंबे छिंदवाड़ा-खजरी-फुटेरा-सिरगोरा (शिवपुरी) मार्ग, 205.09 लाख रूपये लागत के 1.70 कि.मी.लंबे कुण्डा-मेहगोरा मार्ग व 1100 लाख रूपये लागत के मोहगांव से जामसांवली मार्ग में जाम नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल, स्वास्थ्य विभाग के 50 लाख रूपये लागत के सिविल अस्पताल सौंसर में विकासखंड स्तरीय पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना, स्कूल शिक्षा विभाग के 100 लाख रूपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरैया के भवन, तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग के 1000.43 लाख रूपये लागत के अमरवाड़ा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास, एक एफ, 2 एच व 4 आई टाईप के आवास, राजस्व विभाग के 85 लाख रूपये लागत के पांजरा में उप तहसील कार्यालय भवन, जिला पंचायत के 19.88 लाख रूपये लागत के जमुनियाकला में अमृत सरोवर निस्तारी तालाब, 16.82 लाख रूपये लागत के सुर्रेवानी में अमृत सरोवर निर्माण कार्य, 15.50 लाख रूपये लागत के खापाबिहारी सड़क से बालचंद के खेत की ओर निर्माण कार्य, 8.85 लाख रूपये लागत के गुरैया में अमृत सरोवर निर्माण, 19.60 लाख रूपये लागत के सीदप में अमृत सरोवर निर्माण, 14.52 लाख रूपये लागत के पठरानाई से बुचनई कॉलोनी तक सुदूर सड़क निर्माण, 18.47 लाख रूपये लागत के मोरगोंदी में अमृत सरोवर निर्माण, 19.88 लाख रूपये लागत के लव्हाना में अमृत सरोवर निस्तारी तालाब, 16.82 लाख रूपये लागत के पेंधोनी में अमृत सरोवर निर्माण, 19.19 लाख रूपये लागत के पेंडोनी में अमृत सरोवर निर्माण व 14.98 लाख रूपये लागत के राजोराखुर्द में नवीन निस्तारी तालाब निर्माण और नगरीय प्रशासन विकास विभाग के 166 लाख रूपये लागत के सौंसर में एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

छिंदवाड़ा में देखा गया भोपाल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 492 लाख रूपये लागत के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खजरी, मेघासिवनी, खूनाझिरकला व बादगांव में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण व 588 लाख रूपये लागत के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिल्लेवानी और शासकीय हाई स्कूल चारगांवकर्बल, हीरावाडी व मढईमाल में सुदृढ़ीकरण कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 28.26 लाख रूपये लागत के ग्राम तुमड़ी में आंगनवाडी सह शिक्षा केन्द्र भवन निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 50 लाख रूपये लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहखेड में पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 584.38 लाख रूपये लागत के जिला अस्पताल परिसर में 150 बिस्तरीय एमसीएच अस्पताल भवन का विस्तारीकरण, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1000 लाख रूपये लागत के चिकित्सा महाविद्यालय छिंदवाड़ा में नर्सिंग कालेज व छात्रावास भवन का निर्माण, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत 423.72 लाख रूपये लागत के कायाकल्प अभियान 2.0 में डामरीकृत व कांक्रीट सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य, 1149.97 लाख रूपये लागत के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) में ऑडीटोरियम भवन निर्माण व 808.09 लाख रूपये लागत के डामरीकृत एवं कांक्रीट सड़कों का उन्नयन व निर्माण कार्य, नगरीय प्रशासन के अंतर्गत 424 लाख रूपये लागत के कायाकल्प अभियान 2.0 में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के डामरीकृत एवं कांक्रीट सड़कों का उन्नयन व निर्माण कार्य, 118 लाख रूपये लागत के बिछुआ व 186 लाख रूपये लागत के चांदामेटा बुटरिया में जल प्रदाय योजना, 199 लाख रूपये लागत के मोहगांव में एसडीएमएफ योजना में रिटर्निंग वॉल निर्माण व 109 लाख रूपये लागत के जुन्नारदेव में कायाकल्प योजना के अंतर्गत रोड डामरीकरण कार्य, जिला पंचायत के अंतर्गत 1022.07 लाख रूपये लागत के सुदूर सड़क निर्माण, ग्रेवल सड़क निर्माण, सुदूर सड़क सह पुलिया निर्माण, निस्तारी तालाब निर्माण, अमृत सरोवर, खेत सड़क निर्माण व स्लैब कल्वर्ट सह स्टापडेम आदि के 26 निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 280.90 लाख रूपये लागत के गुरैया से खंसवाड़ा रोड कुलवेहरा नदी पर स्थित पुल पर 6115 मीटर आर.डी., 265.80 लाख रूपये लागत के मोहखेड से कामठी पर स्थित पुल पर 1860 मीटर आर.डी., 302.11 लाख रूपये लागत के हर्रई से चिखला पुल पर 28470 मीटर आर.डी., 768.79 लाख रूपये लागत के जुन्नारदेव से बेलगांव वाया रिछेड़ा 12700 मीटर आर.डी., 602.75 लाख रूपये लागत के बेलगांव से पगारा मार्ग पर स्थित पुल पर 3500 मीटर आर.डी व 561.17 लाख रूपये लागत के गांगीवाड़ा से मोठार मार्ग पर स्थित पुल पर 950 मीटर आर.डी. तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 444.70 लाख रूपये लागत के बढ़चिचोली वायपास मार्ग पर 2.20 कि.मी. लंबे मार्ग का मजबूतीकरण व 477.49 लाख रूपये लागत के तिगांव वायपास मार्ग पर 2.80 कि.मी. लंबे मार्ग का मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया।