दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- भाजपा द्वारा जिले के छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है। साथ ही देश के दिग्गज नेताओं की भी जिले में दस्तक हो रही है। अक्टूबर माह की शुरूआत से ही दिग्गज नेताओं का छिंदवाड़ा आगमन होगा, जहां वे कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देकर मोर्चा संभालेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया की बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद सुशील मोदी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर 1 अक्टूबर को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे 3 अक्टूबर तक पार्टी के संगठनात्मक विषयों एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या 2 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे स्थानीय पूजा लॉज में वरिष्ठजन सम्मेलन में भाग लेंगे एवं संबोधित करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सभी वरिष्ठजन, प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। वही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि एवं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 2 अक्टूबर को परासिया विधानसभा एवं अमरवाड़ा विधानसभा की संगठनात्मक बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र शर्मा सातों विधानसभाओं की बैठकें लेंगे। बैठक में पार्टी संगठनात्मक विषयों एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे।