श्रीलंका के अश्वरोह गणेश मंदिर में विराजे महाराजा, दर्शन हेतु बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त

880

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- गणराज वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी बड़े भव्यता के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। समिति द्वारा पुराना गुरैया नाका स्थित स्थापना स्थल में भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इस वर्ष गणराज वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रीलंका के तमिल बहुल क्षेत्र अनुराधापुरा के प्रसिद्ध अश्वरोह गणेश मंदिर की झांकी तैयार की गई है। इसी अश्वरोह मंदिर में महाराजा विराजमान है।

श्री छिंदवाड़ा के महाराजा की भव्य प्रतिमा

ज्ञात को की विगत कई दिनों से समिति सदस्यो के साथ कलाकार अश्वरोह मंदिर की सुंदर झाकी को तैयार करने दिन रात कार्य में जुटे हुए थे। छिंदवाड़ा के महाराजा के बारहवें वर्ष के स्थापना महामहोत्सव के अंतर्गत अश्वरोह मंदिर में महाराजा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रति दिन बड़ी संख्या में गणेश भक्त महाराजा के दर्शन हेतु पंडाल पहुंच रहे है। समिति द्वारा गुरैया मार्ग में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है और विशाल प्रवेश द्वार बनाया गया है जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गणराज वेलफेयर सोसायटी के संदीप अग्निहोत्री, अमित राय, डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, डां. नरेन्द्र सोमकुंवर, राजेश साहू सहित अन्य सदस्य पंडाल की व्यवस्थाओं को बखूबी सम्हाले हुए है।