दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
आपरेशन (प्रहार) के अंतर्गत छिंदवाड़ा (तामिया) पुलिस को मिली बडी सफलता
पुलिस ने 74 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपीगण ने स्वयं के खेत में अरहर व मक्का के पेड़ों के बीचो बीच में लगाए थे हरे अवैध मादक पदार्थ गांजा के 250 नग पेड़, पुलिस ने किए जप्त
गांजा के पेड़ों का कुल वजन 74 किलो ग्राम, जिसकी कीमत लगभग 14,80,000/- रूपये
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय का भंडारण करने वालो आरोपियो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव राजेश बंजारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी तामिया द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में गांजे की खेती की सूचना पर ग्राम लोटानढाना आलीवाडा (तामिया) स्थित खेत में ड्रोन कैमरे से जांच कर सूचना की पुष्टि की गई, कैमरो को जूम कर देखने पर सूचना सही पाई गई, सूचना के आधार पर ग्राम लोटानढाना आलीवाडा (तामिया) में आरोपीगण (1) राजू पिता सुन्दरलाल उईके उम्र 32 साल (2) सुन्दर लाल पिता झाडू उईके उम्र 60 साल दोनो निवासी ग्राम लोटानढाना आलीवाङा (तामिया) द्वारा खेत में अरहर व मक्का के पेड़ों के बीचो बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड अपने खेत पर विक्रय करने के उद्देश्य से लगाना, कलगीदार हरे गांजा के पेड़ कुल 250 नग, कुल वजनी 74 किलो ग्राम, कुल कीमती 14,80,000/- रूपये को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, किया जाकर आरोपियो का कृत्य धारा 8/20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट पाये जाने पर आरोपियो को गिरफ्तार कर अप. क्र. 170/2024 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है, मंगलवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा इस पूरे मामले का खुलासा किया गया।
जप्ती सामग्री
कलगीदार हरे गांजा के पेड़ कुल 250 नग, कुल वजनी 74 किलो ग्राम, कुल कीमती 14,80,000/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी
(1) राजू पिता सुन्दरलाल उईके उम्र 32 साल,
(2) सुन्दर लाल पिता झाडू उईके उम्र 60 साल, दोनो निवासी ग्राम लोटानढाना आलीवाङा (तामिया) छिंदवाड़ा,
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरी. विजय सिंह ठाकुर, उनि. देवेन्द्र मसखरे चौकी प्रभारी देलाखारी, उनि. रामकुमार मार्को, प्र.आर. देवीप्रसाद, जितेंद्र हिगवे, आर. संतोष, संजय ठाकुर, अनिल भलावी, सुशील ठाकुर, म.सै. सुनीता कनोजिया, सैनिक सुनील अहके की विशेष भूमिका रही ।