दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
विशाल देवी जागरण में आयेगी इशिता विश्वकर्मा और रूद्रकांत ठाकुर
छिन्दवाड़ा- शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहु के निवास स्थान के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास 7 अक्टुबर दिन सोमवार को शाम 7 बजे से विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा की विनर और इंडियाज गॉट टैलेंट की फर्स्ट रनरअप रही प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा एवं प्लेबैक सिंगर जाने माने भजन गायक रूद्रकांत ठाकुर अपनी मधुर आवाज में देवी गीतों की प्रस्तुति देगें। सांसद श्री साहु ने आम जन से अपील की है कि वे इस विशाल देवी जागरण में उपस्थित होकर मॉं भगवती के इस कार्यक्रम विशाल देवी जागरण को सफल बनाये एवं माता की भक्ति के गीतो मे शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।