दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त, छिंदवाड़ा के 2.1 लाख किसानों को मिले 42.17 करोड़
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का हस्तांतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।
कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में वर्चुअल कार्यक्रम-
कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में इस कार्यक्रम को वर्चुअली प्रसारित किया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और किसानों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सुना और योजना की सफलता पर चर्चा की।
जिले के किसानों को मिला 42.17 करोड़ का भुगतान- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के 210854 किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि उनके आधार से लिंक किए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इस प्रकार कुल 42,17,08,000 रुपये (बयालिस करोड़ सत्रह लाख आठ हजार रुपये) की राशि जिले के किसानों को दी गई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेषताएं- यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। हर चार महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि भेजी जाती है, जिससे साल में कुल 6000 रुपये की सहायता मिलती है। साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया।