शहर के पांच स्थानों से एक साथ निकले पथ संचलन: इंदिरा तिराहे पर हुआ मिलन, स्वयं सेवकों पर जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

789

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने छिंदवाड़ा शहर में विजया दशमी के उपलक्ष्य में रविवार को विशाल पथ संचलन निकाला। शहर की करीब सभी शाखा बस्तियों से स्वयं सेवक पथ संचालन में शामिल हुए। शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरे पथ संचलन में शामिल स्वय सेवकों पर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह लोगों द्वारा उनका अभिवादन किया गया। संचलन शहर के पांच अलग अलग स्थानों से निकला। सभी संचलन एक ही समय पर अपने अपने निर्धारित स्थान से प्रारंभ हुए जो की निर्धारित मार्ग से होते हुए तय समय में जेल गेट इंदिरा तिराहा पर आकर मिले। घोष के साथ कदम से कदम मिलाते स्वयं सेवक पांच अलग अलग दिशाओं से जब एक साथ एक ही समय पर इंदिरा तिराहे पर पहुंचे तो संचलनों का मिलन देखने के लिए बड़ी संख्या में मातृशक्ति युवा और आमजन उपस्थित थे। यहां भारत माता की जय के नारों के साथ हर तरफ से पुष्प वर्षा की गई और पथ संचलन का स्वागत किया गया। इंदिरा तिराहा से संचलन एक साथ होके गर्ल्स कॉलेज, फवारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, जिला अस्पताल के सामने से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचा। यहां सर्वप्रथम ध्वजा रोहन किया गया। तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन व अंत में संघ प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान पथ संचलन में हजारों की संख्या में स्वयं सेवक बंधु व आमजन उपस्थित थे।

सुरक्षा के थे चाक चौबंद इंतजाम

बता दे की संघ के संचलन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर शहर में तिराहों चौराहों और मुख्य मार्गो में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, पुलिस के जवान हर तरफ नजर बनाए हुए थे, संचलन के पूरे मार्गो पर अलग अलग स्थानों पे बल तैनात किया गया था।

शहर के इन स्थानों से निकले पथ संचलन

1) लालबाग कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी मैदान से सागर पेशा चौक पी.डब्लू.डी.ऑफिस रोड से देव होटल बस स्टैण्ड होते हुए इदिरा तिराहा पहुंचा।

2) चंदनगांव में स्वयंसेवक कृषि विज्ञान केन्द्र में एकत्र हुए और मुख्य मार्ग से होते हुए ई.एल.सी.चौक से सैनिक विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट के सामने से सत्कार तिराहा से इंदिरा तिराहा पहुंचे।

3) इसी तरह पुराना साहू ज्वेल्स के सामने से स्वयं सेवक पुराना छापाखाना चौक लक्ष्मी सायकल स्टोर से मेन रोड से गोलगंज यहां से फव्वारा चौक से गायत्री मार्केट एम.एल.बी. स्कूल के पास से ट्रैफिक सिग्नल जेल तिराहा पहुंचे।

4) इसी तरह स्वयं सेवक दादा जी धूनी वाले मंदिर से ब्रिज के नीचे से पवार टी यहां से यातायात थाना के सामने से मलिक नसिंग होम होते हुए बस स्टैण्ड से इंदिरा तिराहा पहुंचे

5) एकत्री करण का पांचवा स्थान नोनिया कोल्डस्टोरेज था, यहां से पुराना परासिया नाका से पूजा होटल से सत्कार चौक से इंदिरा तिराहा पहुंचे।

यहां से पांचों जत्थे गल्स कालेज के सामने से फव्वारा चौक होते हुए दशहरा मैदान पहुंचें।