दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
वन्य जीव जंतु का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य: बंटी विवेक साहु
वन्य जीव सप्ताह के समापन पर सांसद के हस्ते सम्मानित हुए बच्चे
छिंदवाड़ा- वन वृत छिंदवाड़ा द्वारा सीसीएफ मधु राज एवम डीएफओ पूर्व व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विजेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित वन्य जीव सप्ताह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन एक अक्तूबर से 7अक्टूबर के बीच किया गया। जिसका समापन समारोह संवाद सदन प्रांगण में 7अक्टूबर 2024 को जिले के सांसद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयि प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण से हुआ। इस अवसर पर डीएफओ एवम नोडल अधिकारी पूर्व वनमण्डल विजेंद्र श्रीवास्तव एवम दक्षिण वनमण्डल डीएफओ एल के वासनिक, ट्रेनी आईएफएस सुश्री गुरलीन कौर विकास शर्मा, भाजपा नेता अरविंद राजपूत सहित समस्त एसडीओ, रेंज अधिकारी, पर्यावरण विद पी. के. पांडे, विनोद तिवारी, श्यामल राव, सहित स्कूली बच्चे उनके शिक्षक वा पत्रकार बंधु, गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवम डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री का संदेश का वाचन किया। रेंज अधिकारी पंकज शर्मा ने सप्ताह भर चली पर्यावरणीय गतिविधियां में टेकिंग वार्डवाचिंग, पेच नेशनल पार्क भ्रमण,क्विज प्रतियोगिता सहित चित्रकला, निबंध रंगोली प्रतियोगिता की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आप लोगों ने जो जागरूकता कार्यक्रम किए हैं इसे अवश्य लोगों के मन में पेड़ पौधे जीव जंतु के प्रति स्नेह के भाव जागृत होंगे उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम जैसे बड़े अभियान से जहां एक और पर्यावरण को संतुलित करने का काम किया गया है। वहीं दूसरी ओर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि सभी हमारे देवी देवताओं के वाहन पशु. पक्षी होते हैं वन्य जीव होते हैं और हम इनकी हम आराधना करते हैं इनकी पूजा करते हैं तो इनके संरक्षण करने का भी काम हमारा है उन्होंने मां दुर्गा का वाहन सिंह बताया और कहां की हम 9 दिन नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना करते हैं तो हमें यहां भी सुनिश्चित करना होगा कि हमें उनके वाहन को भी संरक्षित करना होगा बचना होगा बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी तभी हो सकती है जब हम सभी जागरूक होंगे हम अपने वन्य जीव जंतुओं का संरक्षण करेंगे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेर चीता सहित अन्य सभी वन्य जीवों के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए हैं हम सब भी लिए आज वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत इनके संरक्षण का संकल्प ले। उन्होंने सप्ताह पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजय प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने जिस तरह से वन्य जीव के प्रति अपना प्रेम दर्शाया है इसी तरह से पूरा समाज भी वन्य एवं वन जीव के संरक्षण के लिए आगे आए। वन एवं वन्य जीव हमारी धरोहर इसको बचाना हमारा सबका दायित्व है उन्होंने मंच से वन विभाग को कहा कि आप आम नागरिकों को जोड़कर भी पौधारोपण एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। इस अवसर पर सांसद महोदय ने सभी को वन जीव सप्ताह के समापन पर वन एवं वन प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित होने को कहा कार्यक्रम में डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सप्ताह भर बड़े उत्साह के साथ स्कूली बच्चों एवं अन्य जनों ने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया छिंदवाड़ा जिले के सभी लोग बड़े अच्छे हैं जिनके प्रयासों से यह हमारा छिंदवाड़ा जिला आज भी हरा भरा है उन्होंने मंच से सांसद महोदय की का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे सांसद महोदय इतने सरल और सहज हैं कि हमारे छोटे से आग्रह पर आपने आज इन बच्चों को अपने हाथों से प्रस्तुत किया हम आपके प्रति आभार प्रदर्शन करते हैं। क्या काम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को माननीय अतिथि महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया। एवं सप्ताह भर विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों को संचालन करने में सहयोग प्रदान करने के लिए पर्यावरण साथियों में पीके पांडे विनोद तिवारी श्यामल राव हेमंत गोदारे धीरेंद्र दुबे, सहित सभी उपस्थित इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ का सांसद महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने किया।