दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
सांसद विवेक बंटी साहू के साथ नंगे पांव जामसाँवली पहुंचे महापौर विक्रम अहके, शहर की सुख समृद्धि व शांति के लिए की कामना
छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा छिंदवाड़ा से जामसावली हनुमान मंदिर तक की गई पदयात्रा के दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके भी पूरे समय उनके साथ रहे। इस दौरान खास बात यह रही की महापौर ने 61 किलोमीटर की पदयात्रा नंगे पाव पूर्ण की। ज्ञात हो की सांसद विवेक बंटी साहू हाथ में गदा लेकर गुरुवार को छिंदवाड़ा से पैदल जामसांवली के लिए निकले थे इस दौरान हजारों हनुमान भक्तो के साथ छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके भी इस पदयात्रा में शामिल थे। शनिवार को जामसावली पहुंचने पर महापौर श्री अहके ने विधिवत हनुमान जी का पूजन अर्चन कर शहर की सुख समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या में युवा साथी व समर्थक मौजूद रहे। यात्रा के जामसावली पहुंचने पर हनुमान भक्तो में भारी उत्साह एवम् भक्ति भाव देखने को मिला। पूजन अर्चन के पश्चात सांसद श्री साहू व महापौर श्री अहके द्वारा उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों बंधुओ को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।