छिंदवाड़ा- प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने दागे अश्रु गैस के गोले, एसपी के नेतृत्व में बलवा ड्रिल पहने जवानों ने किया फ्लैग मार्च

105

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा निकला गया फ्लैग मार्च

छिंदवाड़ा- आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा आज व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने किया, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा भी इस मौके पर उपस्थित थे।

फ्लैग मार्च में रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, कुण्डीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल, और देहात थाना प्रभारी गनपत उइके के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल (बलवा सामग्री युक्त) ने भाग लिया। इस दौरान आने वाले त्योहारों जैसे ईद-मिलादुन्नबी, श्री गणेश विसर्जन आदि के लिए सुरक्षा और ड्यूटी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई जो अंजुमन मार्केट, ईद-मिलादुन्नबी ग्राउंड, राज टॉकीज, गोलगंज, छोटी बाजार, छोटा तालाब, तिलक मार्केट, पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग, बैल बाजार, ट्रैफिक थाना होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचा।

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के समस्त थाना का बल एवं पुलिस लाइन का बल उपस्थित रहा

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना था, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे और सभी लोग शांति और सौहार्द से त्यौहार मना सकें।

पुलिस लाईन में किया बलवा ड्रिल का अभ्यास, एसपी रहे मौजूद

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही भिड़ अचानक उग्र हो गई। नारे बाजी करते हुए भिड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पुलिस द्वारा आंदोलन कर रहे लोगो को कई बार समझाइश दी गई और शांति पूर्वक वापस लौट जाने को कहा गया। मगर बार बार वॉर्निग के बाद भी जब भिड़ नही मानी और वापस जाने की बजाय आगजनी करने लगी तो पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया गया और अश्रु गैस के गोले दागे गए, पर प्रदर्शनकारियों पर जब इसका भी कोई असर नहीं हुआ तो स्थिति को अपने काबू में करने पुलिस को उग्र भिड़ पे फायरिंग करनी पड़ी। तब कही जाकर भिड़ पर काबू पाया जा सका। इसके बाद कुछ ही समय में पुलिस द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। हैरान होने की आवश्यकता नहीं आप को बता दे की वाकई में एसा कुछ भी नही हुआ ये पुलिस द्वारा किया गया अभ्यास प्रेक्टिस मात्र थी। यहां पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों के रूप में पुलिस जवान ही थे जो बलवा जैसी स्थिति से निपटने का अभ्यास कर रहे थे।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक ए. पी. सिहं एवं नगरपुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में भावी त्यौहारों के शांति व सौहार्द पूर्ण आयोजन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया था।

यहा पुलिस द्वारा आंदोलन, विरोध प्रदर्शन के दौरान जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने सहित पथराव आगजनी जैसी स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस बलवा ड्रिल में रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कुण्डीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गनपत उइके सहित पुलिस बल ने पूरी कीट के साथ बलवा ड्रिल के तहत राईफल, अश्रू गैस, लाठी डंडा व अन्य उपकरणों का कुशलता पूर्वक अभ्यास किया गया।