छिंदवाड़ा- शिकायतों का निराकरण एवं खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदलें, रवि के सीजन में लगातार विधुत व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करे: विवेक बंटी साहू

758

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

विद्युत की शिकायतों का निराकरण एवं खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदलें,
रवि के सीजन में लगातार विधुत व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें: विवेक बंटी साहू

सांसद ने की विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों के साथ की बैठक

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद ने बैठक में छिंदवाड़ा पांडुरना जिले की विद्युत समस्याओं को लेकर अधिकारियों से सीधे सवाल किए और उनका जवाब मांगा।

सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी रवि सीजन के लिए कार्ययोजना तैयार की जावे जिसमें किसानों को नियमित बिजली सप्लाई हो।रवि सीजन में वितरण ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर का उचित रख रखाव हो भंडार में ट्रांसफार्मर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो ताकि ट्रांसफार्मर बंद या खराब होने की स्थिति में बदलने की तुरंत कार्रवाई की है की जा सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर बदलें

सांसद ने अधिकारियों से पूछा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की ट्रिपिंग और फेल ट्रांसफार्मर को बदलने की क्या व्यवस्था है इस पर अधिकारी एवं जवाब दिया कि हर मंगलवार में सुनवाई होती है।

अवैध कॉलोनी में स्थाई कनेक्शन लेने उपभोक्ताओं को परेशानी न हो

अवैध कॉलोनी में घरेलू अस्थाई कनेक्शन से स्थाई करने में काफी शिकायत आती है इसको लेकर सांसद ने निर्देशित किया कि व्यवस्था बनाएं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो जिले में कहीं भी कर्मचारियों की दुर्घटना ना हो उसके लिए उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध समय पर उपलब्ध हो और उनका उपयोग सुनिश्चित करें इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर जाएंगे और खुद आकस्मिक जांच करेंगे, नए कनेक्शन लाइन शिफ्टिंग और लाइन के काम के संबंध में अधिकारी कर्मचारी स्वयं औपचारिकता ना करें नहीं ठेकेदार के चक्कर उपभोक्ता को लगाने पड़े इसकी सुनवाई की व्यवस्था की जाए, अधिकारी उपभोक्ताओं से स्वयं कार्य की चर्चा करें जिला स्तर पर एवं डिवीजन में सलाहकार समिति का गठन करें और नियमित बैठक करें।

छिंदवाड़ा शहर की खजरी क्षेत्र में सब्जी मंडी क्षेत्र में 33/11 के बी सबस्टेशन की आवश्यकता है, क्षेत्र में भी 132 केबी सब स्टेशन की आवश्यकता, पेंच नदी के सभी लिफ्ट इरीगेशन हेतु 132 के बी सब स्टेशन जिससे पूरा किया जाए, छिंदवाड़ा शहर में एक और ग्रामीण विद्युत केंद्र बनाया जाए शहर में सभी विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाए, एमपी किसान मित्र योजना को लेकर क्या-क्या योजना बनाई गई है की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की वोल्टेज की समस्या दूर होगी

अभियंता खुशियाल शिववंशी ने सांसद श्री साहू को अवगत कराया कि छिंदवाड़ा जिले में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें 8 नं0 नवीन 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण , 27 नं0 33 केवी लाईनों का निर्माण एवं 33/11 केवी उपकेन्द्रों में केपिसिटर बैंक की स्थापना का कार्य प्रगति पर है जिसमें से वर्तमान में 3 नं0 नवीन 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 6 नं0 33 केवी लाईनों का निर्माण कार्य एव 79 नं0 केपिसिटर बैंक स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त कार्यां के पूर्ण होने से छिदवाडा एवं पाण्ढुर्णा जिले में वोल्टेज की समस्या एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध एव गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिष्चित होगा।

विद्युत समस्या निवारण शिविर लगाकर उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण करें

सांसद द्वारा निर्देषित किया गया कि पूर्व से आयोजित प्रति मंगलवार विद्युत समस्या निवारण षिविर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर षिविर में उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्त षिकायतों का तत्परता से निराकरण करे। उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनकर त्वरित निराकरण करते हुये गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिष्चित किया जावे। साथ ही बिजली बिलों के सुधार कार्य तत्परता से करने एवं उपभोक्ताओं की षिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिष्चित करे और ऐसे उपभोक्ता जिनके पास मोबाइल नही है उनको बिजली बिल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का प्रचार प्रसार करें

सांसद महोदय ने समीक्षा के अंत में निर्देषित किया कि ‘‘प्रधानमंत्री सूर्य घर :मुफ्त बिजली योजना‘‘ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे एवं उपभोक्ताओं से आह्वान किया गया कि वे इस योजना से मिलने वाले लाभ एवं सब्सिडी का फायदा उठाये।

समीक्षा बैठक में एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री सहित सहायक अभियंता एवं समस्त अधिकारी मौजूद थे।