छिंदवाड़ा को प्रथम लाने बिट्टू और रवि ने सम्हाली कमान, पूरी टीम के साथ उतरे मैदान में

911

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में नगर युवा मोर्चा ने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में चलाया सदस्यता अभियान

छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में भाजपा नगर युवा मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो अनवरत जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुंचकर युवा मोर्चा द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया। भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह ने बताया कि युवाओं को 8800002024 नंबर पर मिस कॉल कराकर रेफरल कोड में सांसद विवेक बंटी साहू का मोबाइल नंबर 9425146664 डालकर उनके नंबर के माध्यम से सदस्य बनाया गया। भाजपा नगर युवा मोर्चा द्वारा लगातार युवाओं को सदस्यता अभियान में जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा और छिंदवाड़ा को सदस्यता अभियान में प्रथम लाने पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि मालवी, रूपेश कैथवास, अंकित तिवारी, लकी पाल, आनंद गौहर, राहुल रसेला, कुणाल पाल, अविनाश शर्मा, अंकित कपाले, शैलेष गढ़ेवाल, शानू पाल, बंटी कहार, राममोहन सूर्यवंशी सहित नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।