दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- तीजा और गणेश उत्सव सहित अन्य त्यौहारो के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु पुलिस ने शहर में किए विशेष इतजाम, शहर के मुख्य बाजारो तिराहों चौराहों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस रख रही पैनी नजर, सुचारू यातायात के लिए कई स्थानों पर बेरिकेटिंग कर यातायात को किया गया परिवर्तित। यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया की त्यौहारों को ध्यान में रखते हये यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू रखने के लिये विशेष कदम उठाये गये हैं। इसी क्रम में फवारा चौंक और अनगढ़ हनुमान मंदिर की क्रासिंग पर यातायात के दवाब को कम करने और जाम की स्थिति से बचने के लिये इन क्रासिंग को स्टापर और मार्ग परिवर्तन के माध्यम से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस के इस कदम के कारण,जो यातायात बाधित होता था और जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी उसमें उल्लेखनीय कमी आई है। यातायात सुचारू रूप से चलने की दिशा में यह एक प्रयास रहा है जिससे त्यौहारों के समय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त राजपाल चौक पुराना छापाखाना, मालवीय पार्क, शारदा चौक पोला ग्राउंड आदि विभिन्न स्थलों पर यातायात पॉइंट लगाकर गणेश मूर्ति खरीदी करने वाले एवं ले जाने वालों के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह इन अस्थायी बदलावों का पालन करें और सहयोगप्रदान करें ताकि यातायात व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।
शहर कोतवाल दल बल के साथ मैदान में, सम्हाली सुरक्षा की कमान
तिजा और गणेश उत्सव सहित त्यौहारों के चलते शहर के बाजारों में हर दिन की अपेक्षा भिड़ बढ़ गई है। लगातार लोग खरददारी करने बाजार पहुंच रहे है ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो किसी प्रकार की अव्यवथा न फैले इसके मद्देनजर शहर के तीनो थाना क्षेत्रो में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। बाजारों, तिराहों चौराहों और भिड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस विशेष नजर रखे हुए है। पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही अलग अलग इलाको में आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा शहर में लगे कैमरो के माध्यम से कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली थाना छेत्र में शहर कोतवाल उमेश गुल्हानी दल बल के साथ सुरक्षा की कमान सम्हाले हुए है, विशेष कर फवारा चौक, इतवारी बाजार, बुधवारी, मुख्य डाक घर के आस पास, अनगढ़ हनुमान मंदिर, गोल गंज सहित भिड़ भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में कोतवाली टिआई स्टाफ के साथ लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है। कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।