दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोतवाली पुलिस द्वारा फवारा चौक में की गई अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर, कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गुल्हानी एवं यातायात टिआई राकेश तिवारी द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा फवारा चौक में पुलिस की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एक अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। जो की शनिवार शाम से कार्यशील हो गया है। इस अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। पुलिस बल की यह तैनाती नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके और नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। पुलिस दल इस केंद्र के माध्यम से निरंतर क्षेत्र में गश्त करेगा और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। सम्पूर्ण गणेश उत्सव सहित अन्य आगामीय त्यौहारों में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर यह अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आम जनता से अपील की है कि वे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यह पहल छिंदवाड़ा जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।