छिंदवाड़ा- त्यौहार.. भव्यता के साथ मनाया जाएगा परंपरागत एव पौराणिक “पोला” पर्व, चल समारोह के रूप में निकलेगी विशाल गुड़ी यात्रा

205

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

भव्यता के साथ मनाया जाएगा पारंपरिक पोला पर्व, निकलेगा चल समारोह, पोला ग्राउंड में किसानो का होगा सम्मान

छिंदवाड़ा- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत एवं पौराणिक त्योहार पोला पर्व सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सार्वजनिक पोला उत्सव समिति के संयोजक विजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर आयोजित गुड़ी यात्रा जो भव्य चल समारोह के रूप में माता मंदिर बरारीपुरा से दोपहर 1 बजे निकलेगी जो स्थानीय बरारीपुरा में कपाले परिवार के कुलदेवी स्थान से प्रारंभ होगा जो श्री माता मंदिर बरारीपुरा, दास मोहल्ला, महावीर रेजीडेंसी के पास से परमात्मा एक भवन के बाजू से लालसिंग पटेल के निवास के सामने से होते हुए कुक्कन चौक, बड़ा गणपति, मराठी स्कूल के सामने से राज्यपाल चौक से संघ कार्यालय के बाजू से पांडेय नर्सिंग होम के सामने से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड पहुचेगा। जहां गुड़ी पूजन के पश्चात मुख्य कार्यक्रम शाम 4 बजे आमंत्रित अथितियों एवं नगरवासियों की उपस्थिति में होगा। यहां हष्ट-पुष्ट बैल जोड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। तत्पश्चात पौराणिक परंपरा का निर्वाहन करते हुए अंत में तोरन तोड़ी जाएगी। इस अवसर पर चल समारोह में भगवान भोलेनाथ की सजीव झांकी के रूप में एड.पीयूष शर्मा नंदी पर सवार हो कर निकलेंगे। सिवनी के महाकाल ग्रुप के सदस्य भोले बाबा व अघोरी के रूप में भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती करेंगे, आदिवासी गेड़ी नृत्य टोली, मातृशक्तियो का अखाड़ा, ढोल बाजे, बेंजो व डीजे के साथ गुड़ी यात्रा निकलेगी। इस दौरान मुख्य अतिथि जिले के सांसद विवेक बंटी साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम आहाके, पूर्व विधायक गंभीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह के उपस्थिति में मुख्य समारोह सहित सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। श्री पांडे ने समस्त नगरवासियों, किसानो, धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह किया है की चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे। चल समारोह सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान में महिलाओं के बैठने हेतु अलग से व्यवस्था की गई है।