छिंदवाड़ा- सांसद ने टटोली स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज: जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण, मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रबंधन से की चर्चा

563

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं टटोली नब्ज, जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनो से की चर्चा

मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग का किया निरीक्षण

छिंदवाड़ा- आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने संवेदनशील सांसद विवेक बंटी साहू लगातार प्रयत्न शील हैं। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज़ टटोलने सांसद विवेक बंटी साहू सोमवार को ज़िला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सांसद ने न सिर्फ चिकित्सकों से बल्कि, हॉस्पिटल के सह चिकित्सा कर्मचारी, तकनीकी कर्मचारियों से भी चर्चा का अस्पताल का हाल जाना। वहीं मरीजों से भी सीधा संवाद किया। ज़िला अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे सांसद को देखते ही काफी सारे मरीज़ और उनके परिजनों ने अस्पताल में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इसे लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने अस्पताल प्रबंधन को इन समस्याओं का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रबंधन से चर्चा कर मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्यों का निरीक्षण

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने चिंतित सांसद विवेक बंटी साहू खजरी रोड स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के अस्पताल बिल्डिंग का मुआयना करने भी पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। यहां चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे कराने और इनकी गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद विवेक बंटी साहू के साथ महापौर विक्रम आहाके, नीरज बंटी पटेल, अनुज पाटकर, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, अंत्योदय प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक अरविंद राजपूत, ओम चौरसिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।