छिंदवाड़ा-ऑपरेशन प्रहार.. कोतवाली में निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड: पुलिस ने कहा- शहर की शन्ति भंग की तो बख्शा नही जाएगा, दिलाई शपथ

599

दुर्गेश नरोटे,छिंदवाड़ा,मध्यप्रदेश
9977886526

ऑपरेशन प्रहार.. कोतवाली में निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड: पुलिस ने कहा शहर की शन्ति भंग की तो बख्शा नही जाएगा, दिलाई शपथ

छिंदवाड़ा- शहर में कोतवाली पुलिस एक्शन मोड़ में हैं। लगातार पुलिस असामाजिक तत्वों, गुंडों और निगरानी बदमाशो के साथ सख्ती से पेश आ रही है। ऐसे में शहर के निगरानी बदमाश इस कार्यवाही से कैसे दूर रहते, इसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने सोमवार देर शाम अचानक ही लिस्टेट सभी गुंडे बदमाशों को कोतवाली में आमद देने का आदेश दिया, जो नही आए और पुलिस का कहना नही माना तो उन्हें पुलिस उठाकर ले आई। कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा सभी गुंडा बदमाशों की पहले तो परेड करवाई गई, जिसके बाद उन्हें शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का अपराध नही करेंगे। दरअसल यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों के मद्देनजर की गई है। जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था भंग ना हो जिसको लेकर यह कार्यवाही की गई है। साथ हीं इन्हें समझाइश देते हुए कहा गया है कि अगर शहर की शांति भंग करने का कार्य करेंगे तो इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

हर दिन होगी कार्यवाही, किसी भी गुंडा बदमाश व अपराधी को नही छोड़ा जाएगा

थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा थाना क्षेत्र की चारो चीता में लगे आरक्षको को आदेश दिया कि अपनी बीट में रहने वाले निगरानी, गुण्डा बदमाशो को थाना में तलब करे, जिसके बाद चीता मोबाईल में लगे आरक्षको द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए निगरानी, गुण्डा बदमाश अंकित उर्फ भूटा, गणेश, रिम्मी, दीपक, अजय, तरुण, सचिन, बिज्जू को थाना लाया गया जिन्हे आगामी त्योहारो को मद्दे नजर रखते हुए निगरानी गुंडा बदमाशो की परेड कराई। साथ ही समझाइश के साथ आगे से कोई भी अपराध नहीं करने शपथ भी दिलाई गई। शेष बचे गुण्डा बदमाश की कल भी परेड कराई जावोगी, यह क्रम लगातार चलते रहेगी।