दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- शहर के बीच फव्वारा चौक में लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपने ही साथी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस आरोपियों को घटना स्थल फवारा चौक होते हुए न्यायालय तक जुलूस के रूप में पैदल लेकर गई और अपराधियों असामाजिक तत्वों को साफ और सख्त संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने और शहर की फिजा खराब करने वाला कोई भी क्यों न हो किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। अपराधी छोटा हो या बड़ा पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। कोर्ट ने हत्या के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं वारदात में शामिल अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
ज्ञात हो की शहर के बीच फव्वारा चौक में रविवार देर रात एक अधेड़ की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले सभी चार आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया था। हत्या के मुख्य आरोपी को संदेह था कि मृतक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ था। आरोपियों में एक नाबालिग, एक महिला शामिल है। मृतक और आरोपी सभी मिलकर कचरा बीनने का काम करते थे। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि रविवार देर रात पातालेश्वर निवासी 55 वर्षीय शंभू पुशाम और हैदर अली के बीच विवाद हो गया था। हैदर का आरोप था कि शंभू उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। हैदर अली, संत कुमारी, गोटिया खान और एक नाबालिग ने शंभू पर लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट में गंभीर रुप से घायल शंभू को पुलिस ने तत्काल अपने वाहन से अस्पताल पहंचाया था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने शंभू को मृत घोषित कर दिया। आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम ने गांगीवाड़ा रेलवे ट्रैक के समीप से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ 103(1), 296, 115(2), 351(2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।