दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति विकास योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में सड़क निर्माण की स्वीकृति की मांग की
छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा-पांढुर्णा जिले के नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में मुलाक़ात की, इस दौरान श्री साहू ने छिन्दवाड़ा पांडुरना संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति विकास योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में सड़क निर्माण के स्वीकृति की माँग की।उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू से अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के नागरिकों व्दारा सड़क निर्माण किये जाने की मांग की गई थी ग्रामीणों की मांग पर दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय कृषि कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़कों केे निर्माण की स्वीकृति को लेकर चर्चा की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 52 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होना है। सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कभी भी धन की कमी नहीं आने देंगे एवं छिंदवाड़ा का विकास उनकी प्राथमिकता में है।