दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार छिंदवाड़ा के बेटे बंटी विवेक साहू ने ली शपथ, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में मनाया गया जश्न
छिंदवाड़ा- मैं बंटी विवेक साहू ईश्वर की शपथ लेता हूॅं कि मैं.. इन शब्दों के साथ ही 72 वर्ष के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार छिंदवाड़ा के बेटे मूल निवासी बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली, श्री साहू के शपथ लेते ही एक नया इतिहास बन गया, 1952 से अब तक देश की 17 वीं लोकसभा के गठन तक छिंदवाड़ा में जन्म लिया कोई भी व्यक्ति इस पद पर आसीन नहीं हुआ। सांसद बंटी विवेक साहू के शपथ ग्रहण करते ही भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया एवं आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। 18 वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर भृतहरि मेहताब ने श्री साहू को सांसद पद की शपथ दिलाई।
आदिवासी समाज का पीला गमछा सिर में थाम कर शपथ ली
सांसद विवेक बंटी साहू ने जिले के आदिवासी समाज से वादा किया था। कि जब वे संसद भवन जायेंगे तो आदिवासी समाज का पीला गमछा को सिर पर बांधकर पहुचेंगे इसी वचन को पूरा करते हुये उन्होंने पीला गमछा डालकर संसद भवन पहुंचे और शाम 5 बजकर 45 मिनिट पर सांसद पद की शपथ ली। इस तरह छिंदवाड़ा के बेटे बंटी विवेक साहू ने आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया जिसकी समाज के लोगों ने प्रषंसा की है।
शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं ने फटाके फोड़े, मिठाईयां बांटी
सांसद पद की शपथ के ऐतिहासिक अवसर पर जिले भर में भाजपा कार्यकताओं ने आतिशबाजी की फटाके फोड़े एवं मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। शहर के वार्डो में भी कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाकर फटाके फोड़े एवं छिंदवाड़ा की जनता की आवाज अब लोकसभा में गूजेंगी।