दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कमलनाथ की 45 साल की तपस्या में 33 कोयला खदान बंद कैसे हो गई ? इसका जिम्मेदार कौन है ?: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भाजपा आदिवासियों के अधिकार को कम नहीं करेगी ना ही संविधान में कोई बदलाव करेगी: डॉ. मोहन यादव
भाजपा की सरकार कोयलांचल में नई खदानें खुलवायेगी, डब्ल्यू.सी.एल. के आवास से किसी को नहीं हटाया जायेगा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमुआ, जुन्नारदेव और परासिया में किया रोड शो , सभा को किया संबोधित
छिंदवाड़ा- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कोयलांचल अंतर्गत दमुआ, जुन्नारदेव और परासिया में रोड शो कर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें कोयलांचल की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहां कि कमलनाथ कहते हैं कि वे छिंदवाड़ा के विकास के लिए 45 साल से तपस्या कर रहे हैं, तो इस 45 साल की तपस्या में 33 कोयला खदान बंद कैसे हो गई ? इसका जिम्मेदार कौन है ? मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहां कि भाजपा आदिवासियों के अधिकार को कम नहीं करेगी ना ही संविधान में कोई बदलाव करेगी। किसी भी आदिवासी भाई बहनों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। भाजपा शासन में उनके सभी अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भाजपा की सरकार कोयलांचल में नई खदानें खुलवायेगी, कर्मचारियों के डब्लूएएल आवास नहीं टूटेंगे और नए कारखाने खोल रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे। जिससे क्षेत्र की मातृशक्ति भी आर्थिक रुप से सशक्त होंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहां कि छिंदवाडा में जिस प्रकार का माहौल बना हुआ है, इससे निश्चित रूप से छिंदवाड़ा में कमल का फूल खिलता दिख रहा है। छिंदवाड़ा के लोग जानते हैं, उनका अच्छा क्या है। कमलानाथ कहते हैं मैं 45 साल से तपस्या कर रहा हूँ, आप तपस्या नहीं समस्या कर रहे हो। छिंदवाड़ा के आदमी को जितने नहीं दे रहे हो। आपकी समस्या है कि आपको अपने परिवार को छोड़ 20 लाख जनता में कोई नहीं मिला, जिसे आप सांसद बना दो। आप छिंदवाड़ा की जनता को जीवन भर गुलाम बनाकर क्यों रखना चाहते हो। छिंदवाड़ा की जनता भाजपा के साथ जाना चाहती है, और इस बार छिंदवाडा से मोदी जी को विवेक बंटी साहू के रूप में विजय कमल भेंट करेंगे।
कोयलांचल में आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दमुआ में सारणी रोड, मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र, घोड़ावाड़ी, नीमढाना, डुंगरिया, जुन्नारदेव के दातलावाड़ी, सग्गम, टाकीज मोहल्ला, हनुमान मंदिर , डॉ. शयमाप्रसाद प्रसाद मुखर्जी चौक में पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत हुआ। जिसके उपरान्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जुन्नारदेव के उपरांत मुख्यमंत्री का काफ़िला परासिया विधानसभा पहुंचा। परासिया में साईं मंदिर परासिया से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ प्रचार रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रथ तहसील कार्यालय, पिपरिया मोड़, गुरुद्वारा, बस स्टैंड होते हुए उत्सव लॉन पहुंचा, जहां नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रोड शो का समापन हुआ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, सह प्रभारी संतोष पारिक, विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर, विधानसभा प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती, लोकसभा चुनाव के विधानसभा प्रभारी राजू नरोटे, दादा जुनेजा, नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे, परासिया विस ज्योति डेहरिया, जिला महामंत्री परमजीत विज, ताराचंद बाबरिया, नपा अध्यक्ष विनोद मालवी राजेश दुबे, मनीष यादव सोनू, देवीलाल पाल, कमलेश धुर्वे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।