अतिक्रमण.. प्रशासन की ताबड़ तोड़ कार्यवाही, अवैध निर्माण किए जमीदोज, बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

996

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद नगरनिगम द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में शहर के बाजारों और मुख्य मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा, दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस और नगरनिगम की टीम ने राज टॉकीज क्षेत्र और इसके आस पास सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया, नगरनिगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बुलडोजर की मदत से दुकानों के सामने अतिक्रमण करके बनाए गए टीन शेड, स्थायी निर्माणों को पूरी तरह से धवस्त किया, बुलडोजर को चलता देख लोग स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाते नजर आए, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में देर शाम तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार चलता रहा।

प्रशासन के अतिक्रमण तोडू दस्ते द्वारा सीएस कॉम्पलेक्स और राज टॉकीज और इसके आस पास सड़को के दोनों ओर दुकानों के सामने किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया, ज्ञात हो कि सुबह से ही अमले द्वारा अलाउंसमेंट कर दुकानदारों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लेने चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो अमले ने पहुंचकर कार्यवाही की।

इस दौरान एडीएम केसी बोपचे, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी, स्वास्थ्य अधिकारी नगरनिगम अनिल मालवी, यातायात मेहकमा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

दल बल के साथ पहुंचा था दस्ता, हर स्थिति से निपटने था तैयार

राज टॉकीज इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी दस्ता पूरे दल बल के साथ पहुंचा था, मंगलवार सुबह से ही अधिकारी कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम में इकट्ठा होने लगे थे, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दस्ता यहां से निकलकर सीधे सीएस कॉम्पलेक्स पहुंचा, यहा ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण तोडू दस्ता राज टॉकीज की और बढ़ा, इस दौरान नगरनिगम के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा के मद्देनजर विशेष जैकेट पहने हुए थे तो वही बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर मौजूद रहे, पुलिस टीम अश्रु गैस के गोले और दो वज्र वाहनों के साथ पहुंची थी।