छिंदवाड़ा- सौगात.. करोड़ों रुपए की लागत से छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास

59

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- आज का दिन मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा रेलवे के विकास और विस्तार की दृष्टि से ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ की 2 हज़ार से अधिक रेल परियोजनाओं व 19 हजार करोड़ से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया, ज्ञात हो कि इसमें छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन भी शामिल है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश में भी 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 146 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास के शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है, मध्य प्रदेश में रेलवे के विस्तार और विकास की दृष्टि से यह आयोजन ऐतिहासिक रहा, मध्य प्रदेश की विकास यात्रा की बढ़ती रफ्तार ये बताती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, विकास की ये सौगातें मोदी सरकार के थर्ड टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी की झलक मात्र है, मध्य प्रदेश में रेलवे की इन विभिन्न सौगातों से नागरिकों को आवागमन में और अधिक सुविधा होगी तथा स्थानीय स्तर पर विकास को गति भी मिलेगी।

छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन का फ्रंट व्यू..

छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, भाजपा अध्यक्ष रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 26 फ़रवरी को देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का लोकार्पण, शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया, जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 10:45 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में आयोजित किया गया, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 41000 करोड़ की राशि से 553 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण और 1500 अंडरपास रेलवे ओवर ब्रिज आदि का लोकार्पण किया जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 18 करोड़ की राशि स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृत की गई है,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, ए डी आर एम जगताप सिंह, शेषराव यादव, डी आर यू सी सी मेम्बर अर्चना ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष द्वय अंकुर शुक्ला, रोहित फोफ़ली, सौरभ ठाकुर, दारा जुनेजा, अरविंद राजपूत, बलराम साहू, रंगु यादव, अभिलाष गौहर, राजकुमार बघेल, जगेन्द्र अल्डक, शरद बेंडे, श्रीमती अमिता बरैया, सूरज पटेल, नीरज भारद्वाज, अरूण ग्रदे, जया विश्वकर्मा, माया बंदेवार, बिट्टू मंडराह, रवि मालवी, जीतसिंह ठाकुर, कुंदन मिगलानी, संतोष जैन सरल सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्तागण एवं जनसामान्य उपस्थित रहें।