छिंदवाड़ा- कार्यवाही.. अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध निर्माण किए ध्वस्त

1398

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद नगर निगम द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में शहर के बाजारों और मुख्य मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा, सुबह से ही दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस और नगरनिगम की टीम ने चार फाटक क्षेत्र के शनिचरा बाजार और इसके आस पास सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया, नगरनिगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बुलडोजर की मदत से दुकानों के सामने अतिक्रमण करके बनाए गए टीन शेड, स्थायी निर्माणों को पूरी तरह से धवस्त किया, कार्यवाही के दौरान बुलडोजर को चलता देख लोग स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाते नजर आए, उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शाम तक अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार चलता रहा, प्रशासन के अतिक्रमण तोडू दस्ते द्वारा शनिचरा बाजार और इससे लगी सड़को के दोनों ओर दुकानों के सामने किए गए अवैध निर्माण, अतिक्रमण को ढहाया गया, ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व शनिचरा बाजार पहुंचकर अमले ने अल्टीमेटम देते हुए स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने अलाउंस मेंट भी किया था, बावजूद इसके कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो आज दस्ते द्वारा कार्यवाही की गई, इस दौरान एडीएम केसी बोपचे एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नीरज तांबे, सहायक यंत्री विवेक चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी, यातायात मेहकमा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यहा से भी हटेगा अतिक्रमण

निगम सूत्रों की माने तो जब तक पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त नही हो जाता तब तक यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, आने वाले दिनों में फवारा चौक से गोल गंज, मेन रोड, गायत्री मार्केट, दिनदयाल पार्क के आस पास, एक्सलेंस स्कूल, स्टेडियम ग्राउंड, परासिया रोड, कलेक्टर कार्यालय से सत्कार तिराहा मार्ग, परासिया रोड, प्राइवेट बस स्टेंड, खजरी मार्ग, पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने, यातायात थाने से चार फाटक मार्ग, चित्रकूट कॉम्पलेक्स, पुराना नागपुर नाका, चंदनगांव, सिवनी रोड, नरसिंहपुर रोड सहित शहर के बाजारों और मुख्य मार्गो से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

हर तरफ हो रही प्रशासन की सराहना

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक अमले द्वारा शहर में व्याप्त बेजा अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही ताबड़ तोड़ कार्यवाही की हर तरफ सराहना हो रही है, आमजन इसे सही बता रहे है, वही कार्यवाही के दौरान आम लोग प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते और लगातार अभियान को जारी रखने की बात कहते नजर आए।