दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- जिले के नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई, इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारगणों से परिचय प्राप्त किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े फीडबैक देते रहने का आग्रह किया जिससे यदि कहीं कोई कमी है तो उसे दूर किया जा सके, इस दौरान पत्रकारों द्वारा शहर में व्याप्त अतिक्रमण सहित कई जनहित से जुड़े विषयों को भी श्री सिंह के संज्ञान में लाया गया, पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर में चल रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार चलती रहेगी और आने वाले दिनों में सभी बाजारों और मुख्य मार्गो से भी अतिक्रमण हटेगा, अतिक्रमण को लेकर जारी कार्यवाही बंद नही होगी, साथ ही उन्होंने कहा की शहर को साफ रखना हमारी प्राथमिकता है, अतिक्रमण मुक्त छिंदवाड़ा के साथ ही मेरी प्रथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरा फोकस फील्ड में जाकर निरीक्षण पर रहेगा, निरीक्षण के दौरान अगर कही भी काम में खामियां लापरवाही पाई गई तो पहले समझाइश दी जाएगी और अगर उसके बाद भी सुधार नही हुआ तो सख्त एक्शन लिया जाएगा, बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी नगर निगम आयुक्त के.सी.बोपचे और उप संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।