कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण का हुआ श्री गणेश, वृंदावन से पधारे पं अरूण कृष्ण शास्त्री कर रहे कथा वाचन

118

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- श्री धाम वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक पंडित श्री अरूण कृष्ण जी शास्त्री महाराज का छिंदवाड़ा की पावन धरा पर हुआ आगमन, नगरवासियों को आने वाले नौ दिनों तक उनके मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा, वे तारा कॉलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में बनाए गए विशाल पंडाल में शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे है, ज्ञात हो की श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर समिति और तारा कॉलोनी के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा 10 से 19 फरवरी तक शिवपुराण कथा का भव्य दिव्य आयोजन किया जा रहा है, कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

इसी क्रम में कथा के पहले दिन शनिवार को श्री धाम व्रंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित अरूण कृष्ण शास्त्री जी की उपस्थिति में शिव मंदिर से गाजे बाजे, डीजे और भगवान भोलेनाथ की सुंदर झाकी के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो की विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण स्थित कथा पंडाल पहुंची, जहा श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथा वाचक पंडित अरूण कृष्ण शास्त्री के हस्ते विधिवत कलश स्थापना और व्यासपीठ पूजन स्मपन्न हुआ, तत्पश्चात प्रथम दिन की कथा प्रारंभ हुई, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मात्र शक्ति, शिव भक्त और धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।