दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- बिल्डिंग मटेरियल ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को खनिज विभाग पर जबरन परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की, ट्रक और डंपर मालिको ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से बताया की हम ट्रांसपोर्टर पक्की रॉयल्टी लेकर चलते है, मगर इसके बावजूद खनिज विभाग द्वारा रॉयल्टी के नाम पर वाहनों को रोका जाता है, रॉयल्टी दिखाने के बाद भी विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है, साथ ही गिट्टी एवं रेत की रॉयल्टी उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं, जिसके चलते हमे व्यवसाय करने और वाहन चलाने में समस्या हो रही है, मोटर मालिको ने कलेक्टर से मांग की है की गिटटी एवं मुरम की रॉयल्टी उपलब्ध करायी जायें, खनिज विभाग द्वारा हम वाहन मालिको पर जबरन की जा रही कार्यवाही को तत्काल रोक लगाई जाए, खनिज अधिकारी का व्यवहार कुशल नहीं है उनके द्वारा वाहन मालिको पर द्वेष पूर्ण भावना से जबरन कार्यवाही की जाती है, वाहन चालक के पास रॉयल्टी होने के बाद भी ओवर लोड के नाम पर परेशान किया जाता है जो कि न्याय संगत नहीं है, इस पर तत्काल संज्ञान लेकर खनिज विभाग की मनमानी पर रोक लगाई जाए।