मध्यप्रदेश कांग्रेस ने देश की राजनीति को दिया नया ‘कुर्ता फाड़’ शब्द- रविशंकर प्रसाद

723

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- पूर्व कानून मंत्री भारत सरकार रविशंकर प्रसाद का गुरुवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ, उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश में स्थाई विकास की सरकार के लिए लड़ रहे है। भाजपा सरकार ने विकास के लिए जो काम किए हैं जिससे मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकल गया। नए मेडिकल कालेज, नए आईआईटी कालेज खोले गए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश संस्कार, संस्कृति का केंद्र है। मध्यप्रदेश में शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापित की गई। उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर में कारीडोर बनवाया गया। ये महाकाल मंदिर का कारीडोर भक्तों के लिए विश्वास का प्रतीक है। श्री प्रसाद ने बताया कि मोदी जी मध्यप्रदेश से बहुत स्नेह रखते हैं इसी कारण से मोदी जी ने अब तक मध्यप्रदेश के 38 दौरे कर चुके हैं वही मनमोहन सिंह ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में 2 या 3 दौरे ही किए थे। श्री प्रसाद ने कहा कि मैं कमलनाथ से एक सवाल पूछता हूं कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं लेकिन वे कांग्रेस में मोहब्बत कब पैदा करेंगे। कांग्रेस में कुर्ता फाड़ बयान जारी हो रहे हैं। कांग्रेस में मोहब्बत नहीं बिखराव है। छिंदवाड़ा के प्रत्याशी अपने पोस्टरों में राहुल गांधी के फोटो नहीं लगाते हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के हाईकमान लो कमान हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी विपक्षियों ने मिलकर जो इंडिया एलायंस बनाया है उसे हम उसे घमंडी एलायंस कहते हैं क्योंकि उस एलायंस में कोई एक मत नहीं हैं। यह एलायंस अवसरवादी लोगों का गठबंधन बनानें के पहले ही बिखर गया है। 43 साल से कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं, केंद्र सरकार में बड़े विभागों के मंत्री भी रहे। कमलनाथ व्यापारी है छिंदवाड़ा से बाहर उनके बड़े बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं, मैं उनसे ये पूछना चाहता हूं कि उन्होंने यहां के लिए क्या किया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राजनीति को दिया नया कुर्ता फाड़ शब्द

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार अक्सर राजनीति को नये-नये शब्द देने के लिए मशहूर है। लेकिन इस बार बिहार को पीछे छोड़कर मध्यप्रदेश ने राजनीति को एक नया शब्द दिया है ’कुर्ता फाड़’ राजनीति। समझ में नहीं आता कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई दूं, उसका अभिनंदन करूं या इस पर दुख जताऊं। दो बड़े नेता, जिनमें से एक मुख्यमंत्री पद का दावेदार है और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री है। इनमें से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कहते हैं कि इसके कपड़े फाड़ो। श्री प्रसाद ने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी में अंदर खाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये कांग्रेस के नेताओं के राजनीतिक स्वार्थ का टकराव है। अभी पता चला है कि इन दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। पता नहीं वहां रिश्ते बनते हैं या तकरार और बढ़ेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, परमजीत विज, ज़िला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, सह मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी, रिजवान कुरैशी, दारा जुनेजा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।