दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- दिन प्रतिदिन नवाचारों के साथ श्रीरामलीला का मंचन छोटी बाजार में हो रहा है। मंडल के उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने बताया कि श्रीराम से मित्रता के उपरांत सुग्रीव ने अपनी सम्पूर्ण सेना माता जानकी की खोज में भेज देते है परन्तु दक्षिण के समुद्र को लांग पाना किसी के लिए सम्भव नही हो पाता तब जामवंत जी हनुमानजी को उनकी शक्ति का बोध कराते है। हनुमानजी वायु मार्ग से लंका के द्वार पर पहुँचते है जहाँ लंकनी का उद्धार करते है। विभीषण हनुमान को माता जानकी का पता बताते है तब हनुमानजी अशोक वाटिका में छिपकर रावण एवं जानकी के वार्तालाप को सुनते है एवं रावण के जाने के बाद जानकी जी एवं हनुमान जी की वार्तालाप होती है जिसमे हनुमानजी श्रीराम का संदेश बताते है कि श्रीराम शीघ्र ही उन्हें उस बंधन से मुक्त करवाएंगे। जानकी जी की आज्ञा से हनुमानजी वाटिका के फल खाने लगते है वहाँ उपस्थित जम्बू माली से युद्ध होता है, हनुमानजी जम्बू माली का वध करते है। रावण को इस घटना की सूचना मिलती है तब वह अपने पुत्र अक्षय कुमार को पहुँचाता है। अक्षय कुमार से युद्ध कर हनुमानजी उसका भी वध करते है। अंत मे रावण का पुत्र मेघनाथ युद्ध के लिए आता है और हनुमानजी को ब्रम्ह अस्त्र का प्रयोग कर बंधी बना कर रावण के समक्ष प्रस्तुत करता है। रावण सभा में हनुमानजी के वध करने का आदेश देता है जिस पर विभीषण रोक कर कहते है कि दूत का वध करना नीति विरुद्ध है अतएव फिर रावण हनुमानजी की पूछ में आग लगाने आदेश देता है परन्तु हनुमानजी विभीषण के महल को छोड़कर सम्पूर्ण लंका में आग लगा देते है।
रामभोग, प्रकाश व्यवस्था एवं स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन बन रहा आकर्षण का केंद्र
मडंल के सचिव राजेंद्र आचार्य ने बताया कि इस वर्ष आकर्षक प्रकाश व्यवस्था समिति द्वारा महानगरों की तर्ज पर की गई है। जिसकी जिम्मेदारी राजकुमार चौरसिया सम्भाले हुए है। संरक्षक विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि रामभोग के सहयोग के लिए प्रतिदिन सहयोगी आगे आ रहे है दसवें दिवस राम भोग में सचिन वर्मा एवं अशोक सतिजा रहे जबकि भाग्यशाली दर्शक पुरुस्कार पवन सोनी, आशीष सोनी एक ध्रुव सोनी की ओर से दिए गए। मंडल के द्वारा प्रतिदिन अपील की जा रही है कि त्यौहार की सामग्री का क्रय स्थानीय व्यवसायी से ही करे।
ये रहे दसवें दिन के मुख्य कलाकार
सहनिर्देशक श्रांत चंदेल ने जानकारी दी कि दसवें दिवस श्रीराम रजत पाण्डेय, लक्ष्मण आयुष शुक्ला, सीता सार्थक राजपूत, हनुमान संतोष कुशवाह, जामवंत सतीश विश्वकर्मा, रावण जितेंद्र सोनी, मेघनाथ मयंक चौरसिया, विभीषण नीरज चौरसिया, अक्षय कुमार आशीष सोनी, जम्बू माली की आकाश सोलंकी ने भूमिकाएं निभाई।
आज की लीला में होगा युद्ध का ऐलान
मंडल के अभिषेक गोयल ने बताया कि आज रामलीला में अंगद का युद्ध घोष की लीला खेली जाएगी जिसमें अंगद रावण के दरबार में पहुंचकर अपने पैर जमा देंगे जिसे कोई भी हिला नहीं पाएगा। अंगद की एक आखरी चेतावनी के बावजूद रावण पीछे नहीं हटेगा, अंगद युद्ध का ऐलान करेंगे।