भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी सरकार- विवेक बंटी साहू

478

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर रहे है इसी क्रम में गुरूवार को छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के ग्राम पंचायत अतरवाड़ा, भानादेई, घोघरा, पुलपुलडोह, सुसरई एवं पिंडरई के ग्रामों में ग्रामीणजनों से मिलकर आशिर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणजनों ने विवेक बंटी साहू को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें भरपूर आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए हर कदम में साथ दे रही है और भाजपा सरकार योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। श्री साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए सतत् काम किया है जिसके लिए भाजपा सरकार ने कोई गरीब बेघर न रहे, बिना इलाज के न रहे, बिना जमीन, भूखा और बिना सहायता के नहीं रहे इसके लिए योजनाओं से उन्हें राहत देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। भाजपा सरकार द्वारा संबल-2 प्रारंभ की जिसमें 75 लाख लोगों का सत्यापन कर पात्र लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में इस वर्ष रिकॉर्ड 10 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इससे 8 लाख 33 हजार से अधिक आवास निर्मित होंगे। इन योजनाओं का लाभ हमें आगामी समय में लगातार मिलता रहे इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता राजू नरोटे, मंडल अध्यक्ष संतकुमार यदुवंशी, भाजपा नेता संतोष पटेल, दिनेशकांत मालवीय, गुरूप्रसाद धुर्वे, भगवंत पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, राजेश रघुवंशी, वीरेन्द्र कुशवाहा, गोपाल बानखड़े, शैलेष चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बजोलिया, गोलू सुशील चौधरी, जुगल यादव, जगदीश चन्द्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, अभिनव चौधरी, मस्तराम पटेल, सूर्यभान पटेल सहित बड़ी संख्या में सभी ग्रामों के ग्रामवासी जनसंपर्क में शामिल रहे।