दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
रावण के अत्याचार से हलाकान हुई धरा, आज जन्म लेंगे श्रीराम
स्थानीय छोटी बाज़ार में किरीट मुकुट पूजन से श्रीराम लीला का हुआ शुभारंभ
छिंदवाड़ा- शहर के हृदय स्थल छोटी बाजार में खेली जाने वाली 14 दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का मंचन प्रारम्भ हो गया है। रामलीला मण्डल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि किरिट-मुकुट एवं मंच पूजन के साथ रामलीला की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पूजन एवं लीला में अतिथि उपस्थित रहे एवं श्रीरामलीला मंडल के संरक्षक मार्गदर्शक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणागर, सतीश दुबे लाला, अध्यक्ष अरविंद राजपूत, सचिव राजेंद्र आचार्य सहित समस्त सहित वरिष्ठ संरक्षकगण उपस्थित रहे। सभी का स्वागत समिति द्वारा किया गया। मंडल के मुख्य निर्देशक वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष जय एवं विजय जो की श्रीहरी विष्णु के द्वारपाल है उनकी कथा एवं नारद मोह को लीला का मंचन किया गया इसके बाद रावण, कुम्भकर्ण एवं विभीषण की घोर तपस्या का चित्रण किया गया। मनवांच्छित वरदान प्राप्त करके रावण ने अहम के वशीभूत होकर पृथ्वी में ऋषि मुनियों एवं देवताओं पर अत्याचार, यज्ञ विध्वंस एवं अनाचार करना प्रारम्भ किया। रावण के अत्याचार एवं विजय यात्रा का चित्रण विशेष लाइट, साउंड इफेक्ट एवं स्मोक इफेक्ट के सम्मिश्रण से प्रदर्शित किया गया। रावण के अत्याचारो से प्रताड़ित होकर सभी देवी एवं देवता श्रीहरि विष्णु की शरण मे पहुँचते है। तब विष्णु जी बताते है कि वह अयोध्या के राजा दशरथ के घर राम के रूप अवतरित होंगे एवं पृथ्वी को असुरों के अत्याचारो से मुक्त करेंगे।
निर्देशक नरेंद्र चंदेल ने बताया कि आज रावण के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान श्री राम जन्म लेंगे इसके बाद विश्वामित्र के अयोध्या आगमन, श्रीराम द्वारा ताड़का वध एवं अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन किया जावेगा। प्रथम दिवस के राम भोग की सेवा संतोष सोनी, रामेश्वर चौरसिया, डी के राय चौधरी, अवि श्रीवास्तव द्वारा दी गई। मण्डल के उपाध्यक्ष मयंक चौरसिया, समन द्विवेदी, कुशल शुक्ला, ट्विंकल चरनागर, आशु चौरसिया, सावन जैन एवं समन द्विवेदी ने दर्शकों से अपील की है कि लीला का आनन्द सोशल मीडिया एवं स्थानीय चैनल के सीधे प्रसारण से भी ले सकते है।
लीला के प्रथम दिन अतिथि के रूप में ये रहे मौजूद
महापौर विक्रम अहके, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, नरेंद्र साहू, मनोज सक्सेना, हेमंत राय, रविकांत द्विवेदी, शंकर राव घोरके, चेतराम बादुले, रामेश्वर चौरसिया, मोहन शर्मा, मुकुल सोनी, संतोष सोनी, अयोध्या सोनी, शेंकी पूनमचंद साहू उपस्थित थे।