छिंदवाड़ा- पुलिस ने डीजे संचालकों की ली बैठक: बड़े वाहनों में नही लगेगा साउंड सिस्टम, हाई प्रेशर बेस पर रहेगी रोक, फिल्मी गाने नही बजेंगे

1286

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

पुलिस ने गरबा और डीजे संचालकों की ली बैठक, डीजे के लिए वाहन निर्धारित, फिल्मी गानों पर रहेगी रोक

छिंदवाड़ा- आगामी नवरात्र पर्व के दौरान दुर्गा पंडाल, गरबा आयोजन और डीजे साउंड सिस्टम संचालकों के लिए नियम तय किए गए है। दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, तय पैमाने से ज्यादा साउंड में डीजे न बजाने और गरबा महोत्सव तय समय पर समाप्त करने पुलिस व प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई है। इसके तहत रविवार को अलग अलग बैठको का क्रम चलता रहा। सबसे पहले थाना कोतवाली में डीजे संचालकों की बैठक हुई वही शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में डीजे संचालक, गरबा आयोजकों व दुर्गा पंडाल समिति सदस्यों की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों द्वार ली गई। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है की इस बार सख्ती से नियमों को लागू कराया जाएगा। कही भी किसी की सिफारिश काम नही आयेगी। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया की साउंड सिस्टम संचालकों को स्पष्ट किया गया है कि वे निर्धारित डेसिबल से ज्यादा साउंड में डीजे न बजाए। ओपन ट्राला और बड़ी गाड़ियों में साउंड सिस्टम नही लगाए, डीजे साउंड पिकप वाहन के अलावा अन्य किसी भी दूसरे बड़े वाहन में लगा पाया जाता है जप्त कर लिया जाएगा। बिना परमिशन के डीजे संचालित न करें। प्राप्त अनुमति वाहन में चस्पा करना होगा। कही भी फिल्मी और अश्लील गाने नही बजेंगे इस पर पूरी तरह से रोक रहेगी। प्रेशर बेस वाले साउंड बॉक्स कोई न लगाए। डीजे साउंड सिस्टम की ऊंचाई 10 फिट से अधिक नही होनी चाहिए। साथ ही डीजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। रात 11 से सुबह 6 बजे तक डीजे नही बजेंगे। इसके अलावा गरबा आयोजक निर्धारित समय रात 10.30 बजे साउंड सिस्टम बंद कर दें। ताकि रात 11 बजे तक सभी सुरक्षित अपने घर लौट जाए। इसके अलावा दुर्गों उत्सव समितियों को निर्देश दिए गए है कि वे पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से लगाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासकर रात के वक्त पंडाल में समिति के सदस्यों को तैनात करें। बैठक में सीएसपी अजय राणा, छिंदवाड़ा तहसीलदार श्री चौकसे समेत अन्य अधिकारी और सभी डीजे संचालक उपस्थित थे।