दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कल होगा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर में सांसद करेंगे वरिष्ठ जनों का सम्मान
कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लगेगा स्वास्थ्य शिविर
छिंदवाड़ा- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज 1 अक्टूबर मंगलवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में आयोजित किया गया है, स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर 2024 तक छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले में 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य को समर्पित स्वास्थ्य शिविरों के तहत प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर मरीजों का निःशुल्क उपचार हो रहा है। इसी श्रृंखला में वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आज मंगलवार को आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में रोटरी क्लब का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी समाज सेवी संस्थाएं अपनी सेवाएं देंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में सभी बुजुर्गों की जांच कर उनका उपचार किया जाएगा एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी, स्वास्थ्य शिविर में सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। जिसमें विशेष रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ, अर्थो में हिप रिप्लेसमेंट, घुटनों का रिप्लेसमेंट की सुविधा रहेगी साथ ही न्यूरोलॉजी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा, नेत्र से संबंधित मोतियाबिंद, कैंसर रोग, स्पिन एंड जॉइंट की समस्या, ब्लड शुगर एवं अन्य सभी तरह की बुजुर्गों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा स्वास्थ्य शिविर
सांसद बंटी विवेक साहू ने सभी वरिष्ठ जनों से इस स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से हमें आपकी सेवा का अवसर मिला है आप हमारे आदर्श और अमूल्य धरोहर हैं, आप सदैव स्वस्थ एवं प्रश्न रहे यही हमारी पहली प्राथमिकता ही नही नैतिक दायित्व है। स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर आपको सम्मानित कर हम इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनेंगे साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क जांच और अन्य सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी।
500 किताबें वितरित की जाएगी
रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से सहयोग किया जा रहा है इस अवसर पर असाक्षरता मिशन के अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा 500 किताबें अक्षर पोती पत्रिका वितरित की जाएगी जो कि जिले में संचालित 1800 केंद्रों में पहुंचेगी।