छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू जामसावली तक करेंगे पदयात्रा: दो स्थानों पर होगा रात्रि विश्राम, 14 को करेंगे दर्शन

1103

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से जामसावली हनुमान मंदिर तक करेंगे पदयात्रा

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा से जामसावली हनुमान मंदिर तक पदयात्रा करेंगे। श्री साहू 12 सितम्बर को शाम 5 बजे पारासिया रोड स्थित अपने निवास के सामने वाले हनुमान मंदिर से पूजन अर्चन कर जामसावली के लिए पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। गुरुवार को पदयात्रा का प्रथम रात्रि विश्राम उमरानाला स्थित मासाला पार्क में एंव 13 सितम्बर शुक्रवार को दूसरा रात्रि विश्राम सौसर में होगा। सांसद श्री साहू 14 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः हनुमानजी के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे। इस पूरी पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में हनुमान भक्त, धर्मप्रेमी बंधु व समर्थक उनके साथ चलेंगे। अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते है तो 11 सितम्बर तक परासिया रोड़ स्थित सांसद कार्यलय में अपना नाम सूची में जुड़वा सकते है। यात्रा में चलने वाले सभी भक्तो के लिए रूकने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जो भी व्यक्ति इस पदयात्रा में सांसद श्री साहू के साथ चलना चाहता है वो समय पर सूची में अपना नाम दर्ज करा ले।

अधिक जानकारी एंव अपना नाम जुड़वाने के लिए इन नंबरों में सम्पर्क कर सकते है

91111 00330, 975-435-4454, 7000202091