छिंदवाड़ा- गुरुजनों का सम्मान.. देश और बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: विवेक बंटी साहू

1558

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

देश और बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका-बंटी विवेक साहू

सांसद ने गुरुजनों पर फूलों की वर्षा कर अभिनंदन और स्वागत किया, शाल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले भर से आए 5 हजार से अधिक गुरुजनों का साल और श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया पूजा शिवी लॉन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सांसद ने पहले पहुंचते ही गुरुजनों पर फूलों से वर्षा कर अभिनंदन एवं स्वागत किया उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया फिर महिला शिक्षिकाओं और सभी शिक्षकों का सम्मान किया। ज्ञात हो की पिछले 12 वर्षों से शिक्षकों के सम्मान की यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। बंटी विवेक साहू जब सांसद नहीं थे तभी से वे शिक्षकों का सम्मान करते आ रहे है, सांसद के सम्मान से गदगद हुए शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

सांसद ने गुरुजनों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश का भविष्य गढने का काम करते हैं शिक्षा का महत्व देश में बढ़ा है इससे शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा देने का काम करते हैं सांसद ने शिक्षकों से कहा कि वह आदिवासी क्षेत्र में भी अच्छी शिक्षा प्रदान करने का काम करें, ईश्वर ने शिक्षक के रूप में उन्हें इसलिए चुना है कि देश का निर्माण और बच्चों का भविष्य बनाएं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी शिक्षा प्रदान करें उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बाद यदि किसी को सम्मान मिलता है वह हमारे शिक्षक को मिलता है। सांसद ने कहा कि गुरु की कृपा से आज यहां तक पहुंचे हैं और सबके प्रतिफल का परिणाम है कि अच्छे कार्य करने का अवसर मिला है।

कार्यक्रम में विधायक कमलेश शाह, महापौर विक्रम अहके, पूर्व विधायक नथन शाह, कलेक्टर शीलेन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, विजय पांडे, परमजीत बिज सहित जिले भर से आए हजारों की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।